Site icon hindi.revoi.in

प्रियंका गांधी ने हिमाचल में उठाया बेरोजगारी का मुद्दा, कहा – युवाओं की 30 लाख आबादी में 15 लाख बेरोजगार

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

ऊना (हिमाचल प्रदेश), 7 नवम्बर। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान बेरोजगारी का मुद्दा उठाकर सत्तारूढ़ भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश की। सोमवार को ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यहां के युवा परेशान हो गए हैं। वो नौकरी चाहते हैं, मगर उनको ड्रग्स मिल रही है। यहां नशा फैलाया जा रहा, लेकिन रोजगार नहीं दिया जा रहा है। यहां युवाओं की 30 लाख आबादी है और 15 लाख बेरोजगार हैं।

हिमाचल में युवा नौकरी चाहते हैं, लेकिन उन्हें क्या मिलता है? ड्रग्स

प्रियंका गांधी ने कहा, ‘छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर सबसे कम है। हमने तीन वर्षों में पांच लाख नौकरियां दीं। लेकिन यहां 63 हजार पद खाली हैं। युवा चिंतित हैं, वे शिक्षित हैं, मेहनती हैं और नौकरी चाहते हैं। लेकिन उन्हें क्या मिलता है? ड्रग्स।’

उन्होंने कहा कि यहां नशीली दवाओं का खतरा फैल रहा है। यहां के युवा कुछ करना चाहते थे। वह नौकरी पाना चाहते थे, अपने परिवार की देखभाल करना चाहते थे। लेकिन उनकी इच्छाएं पूरी नहीं हो रही हैं। उन्हें गुमराह किया जा रहा है और नशा फैलाया जा रहा है। सच तो यह है कि यहां करीब 30 लाख युवा हैं, जिनमें से 15 लाख बेरोजगार हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ ने कांग्रेस को डूबता हुआ जहाज करार दिया

वहीं दूसरी ओर बैजनाथ में एक जनसभा में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस अब एक ऐसा जहाज है, जिसका तेल अब खत्म हो गया है। अब कोई भी पायलट आ जाए, उड़ान भरना तो दूर रनवे पर भी नहीं दौड़ पाएगी। कांग्रेस एक ऐसा डूबता हुआ जहाज है।

Exit mobile version