Site icon hindi.revoi.in

प्रियंका गांधी ने वायनाड से दाखिल किया नामांकन पत्र, बोलीं – राजनीति में 35 वर्षों का अनुभव

Social Share

वायनाड, 23 अक्टूबर। चुनावी समर में पहली बार जोर आजमाइश करने उतरीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज केरल के वायनाड से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस खास अवसर पर प्रियंका के साथ उनकी मां सोनिया गांधी, भाई राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी उपस्थित रहे।

लोकसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करते वक्त प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा और बेटा भी साथ मौजुद थे। इससे पहले प्रियंका ने दिन में एक रोड शो करने के साथ जनसभा को भी संबोधित किया था।

प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनके पास राजनीति में 35 वर्षों का अनुभव है क्योंकि वह 1989 में अपने पिता राजीव गांधी के साथ 17 वर्ष की उम्र में पहली बार चुनाव प्रचार अभियान में शामिल हुई थीं। उसके बाद से 35 वर्षों में उन्होंने अपनी मां सोनिया गांधी, अपने भाई राहुल गांधी और पार्टी के अन्य सहयोगियों के लिए प्रचार किया है।

कांग्रेस महासचिव का यह बयान भाजपा की वायनाड लोकसभा उपचुनाव की उम्मीदवार नव्या हरिदास के उस बयान के एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह लोगों का प्रतिनिधित्व करने में प्रियंका की तुलना में अधिक अनुभवी हैं।

प्रियंका ने यह भी कहा कि वह वायनाड के लोगों का प्रतिनिधित्व करने के लिए उम्मीदवार बनाए जाने से स्वयं को सम्मानित महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जिले में हुए भूस्खलन के समय वायनाड के लोगों द्वारा दिखाए गए साहस से वह बहुत प्रभावित हुईं।

राहुल बोले – ‘मैं वायनाड के लोगों का अनौपचारिक सांसद रहूंगा

इस अवसर पर राहुल गांधी ने कहा कि एक बार जब उनकी बहन जीत जाएंगी, तो वायनाड के लोगों के पास संसद में प्रतिनिधित्व करने के लिए उनके सहित दो सांसद होंगे। राहुल ने कहा, ‘मैं वायनाड के लोगों का अनौपचारिक सांसद रहूंगा।’

सत्यन मोकेरी व नव्या हरिदास से होगा प्रियंका का मुकाबला

प्रियंका वाम गठबंधन LDF के प्रत्याशी सत्यन मोकेरी और भाजपा की नव्या हरिदास के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी। राहुल गांधी इस लोकसभा चुनाव में वायनाड के साथ उत्तर प्रदेश के रायबरेली से भी निर्वाचित हुए थे। बाद में उन्होंने वायनाड सीट छोड़ने का फैसला किया। इस वजह से यहां उपचुनाव हो रहा है। वायनाड में आगामी 13 नवम्बर को मतदान होगा और मतगणना 23 नवम्बर को होगी।

Exit mobile version