Site icon hindi.revoi.in

पठानकोट में प्रियंका गांधी का पलटवार – पीएम मोदी ‘बड़े मियां’ तो केजरीवाल ‘छोटे मियां’

Social Share

पठानकोट, 17 फरवरी। विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप चरम पर है। इस क्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर चौतरफा हमला बोला।

पीएम मोदी ने 24 घंटे पहले कांग्रेस व आप को एक ही थाली का चट्टा बट्टा बताया था

दिलचस्प यह रहा कि प्रियंका गांधी ने उसी पठानकोट में पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘बड़े मियां’ और अरविंद केजरीवाल को ‘छोटे मियां’ बताया, जहां 24 घंटे पहले ही पीएम मोदी ने कांग्रेस व आम आदमी पार्टी को एक ही थाली का चट्टा बट्टा करार देते हुए उनपर मिलकर नूरा कुश्ती खेलने का आरोप लगाया था।

प्रियंका ने कहा – भाजपा और आप वोट पाने के लिए धर्म का इस्तेमाल करते हैं

प्रियंका गांधी ने कहा कि पीएम मोदी और केजरीवाल, दोनों नेता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से निकले हैं। आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी, दोनों एक ही तरह की राजनीति कर रही हैं। दोनों वोट पाने के लिए धर्म का इस्तेमाल करते हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम मोदी कल चुनाव प्रचार के लिए पठानकोट आए थे। लेकिन वह किसानों से मिलने के लिए अपने आवास से 5-6 किलोमीटर की यात्रा नहीं कर सके। उन्होंने एक साल तक किसानों का विरोध किया।

पठानकोट की रैली में बोले पीएम मोदी – कांग्रेस और ‘आप’ एक ही थाली के चट्टे बट्टे, साथ खेल रहे नूरा कुश्ती

प्रियंका ने लखीमपुर खीरी हिंसा का भी हवाला दिया। उन्होंने कहा, ‘वह (पीएम मोदी) एक बार भी आंदोलनकारी किसानों से नहीं मिले। इसकी बजाय, उनके मंत्री के बेटे ने अपने वाहन से छह किसानों को कुचल दिया।’

पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को होनी है वोटिंग

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पंजाब के मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है, जो पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे भी हैं। कांग्रेस को आम आदमी पार्टी के खिलाफ उसके सीएम चेहरे भगवंत मान के नेतृत्व में खड़ा किया गया है। सूबे की 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को एक चरण में मतदान होना है जबकि 10 मार्च को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Exit mobile version