मलप्पुरम, 14 जून। कांग्रेस महासचिव और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को कहा कि अहमदाबाद विमान दुर्घटना के कारणों का पता चलने के बाद भविष्य में लोगों की जान बचाने के लिए सुधारात्मक कदम उठाए जाने की जरूरत है। अपने लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए केरल के दो दिवसीय दौरे पर आईं वाद्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पूरा देश इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त कर रहा है।
प्रियंका ने कहा, ‘‘हमें दुख की घड़ी में एकजुट होना चाहिए और इस घटना में अपनी जान गंवाने वाले यात्रियों तथा मेडिकल छात्रों समेत अन्य लोगों के परिवारों के प्रति यथासंभव एकजुटता दिखानी चाहिए। यह एक ऐसा क्षण है, जब हमें साथ मिलकर एकजुटता दिखाने की जरूरत है।’’
I feel that at a time when the whole nation is grieving, when we have lost so many people, we should all be united in our grief and provide as much solidarity as we can to the families of those who have passed away. I am sure the investigating agencies will enlighten the nation… pic.twitter.com/klxXhdygtr
— Congress (@INCIndia) June 14, 2025
कांग्रेस सांसद ने कहा कि यह पता लगाना भी महत्वपूर्ण है कि ‘‘क्या गलत हुआ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसकी जांच की जा रही है। मुझे यकीन है कि जांच एजेंसियां अगले कुछ दिनों में देश को बता देंगी कि क्या हुआ था। फिर भविष्य में लोगों और जीवन की रक्षा के लिए जो भी सुधारात्मक उपाय करने की आवश्यकता होगी, वे किए जाएंगे।’’
गौरतलब है कि गुरुवार दोपहर अहमदाबाद से 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लेकर जा रहा बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर (एआई 171) विमान सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही क्षण बाद मेघाणीनगर में बीजी मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में सवार 242 लोगों में से केवल एक व्यक्ति ही दुर्घटना में बच पाया। घटना में मेडिकल कॉलेज के पांच छात्रों समेत 29 अन्य की भी मौत हो गई।

