Site icon hindi.revoi.in

प्रियंका गांधी ने पूछा – वैक्सीन उत्पादन में भारत अग्रणी देशों में शामिल, फिर टीके की कमी का ‘जिम्मेदार कौन’

Social Share

नई दिल्ली, 2 जून। देश में वैक्सीन की कमी को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्षी दल, विशेष रूप से कांग्रेस लगातार हमलावर है। इस क्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बार फिर केंद्र को फिर आड़े हाथों लिया है।

ज्ञातव्य है कि केंद्र सरकार की वैक्सीन नीति की आलोचना करते हुए प्रियंका गांधी सवालों की एक सीरीज ‘जिम्मेदार कौन’ चला रही हैं। इसी कड़ी में उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो जारी करते हुए केंद्र सरकार से टीकाकरण की धीमी रफ्तार को लेकर जिम्मेदारी लेने की बात कही है।

प्रियंका ने अपने नए वीडियो में पूछा, ‘15 अगस्त, 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अगले वर्ष तक सभी देशवासियों को वैक्सीन लगा दी जाएगी। हम 2021 के मध्य में आ गए हैं। हम प्रतिदिन 19 लाख लोगों को वैक्सीन दे रहे हैं जबकि हमें लक्ष्य हासिल करने के लिए 70 से 80 लाख लोगों को प्रतिदिन टीका लगाना चाहिए।’

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाते हुए पूछा – ‘केंद्र ने पहले कहा था कि टीकाकरण की सारी जिम्मेदारी वह स्वयं लेता है, लेकिन जैसे ही कोरोना की दूसरी लहर आई,  वह अपनी जिम्मेदारी राज्यों पर थोपने लगा। जर्मनी और अमेरिका जैसे अन्य संघीय देश एकदम भिन्न नीति अपना रहे हैं, जहां केंद्रीय नेतृत्व स्वयं वैक्सीन खरीद कर राज्यों को दे रहे हैं। लेकिन मोदी सरकार ऐसा क्यों नहीं कर रही है।’

गौरतलब है कि प्रियंका वाड्रा ने इसके पहले भी ट्विटर पर एक वीडियो जारी करते हुए केंद्र सरकार से तीन सवाल पूछे थे। पिछले वीडियो में उन्होंने प्रश्न उठाया था कि वैक्सीन उत्पादन के मामले में दुनिया के सबसे बड़े देशों में शुमार भारत में आज टीकों की कमी क्यों हैं।

प्रियंका का अगला सवाल था कि भारत सरकार ने वैक्सीन का पहला ऑर्डर जनवरी, 2021 में क्यों दिया  जबकि दूसरे देशों ने यह काम वर्ष 2020 की गर्मियों में ही कर दिया था। इसके अलावा भारत सरकार ने जनवरी से मार्च, 2021 के बीच छह करोड़ वैक्सीन का निर्यात क्यों किया जबकि देश में इस दौरान सिर्फ 3.5 करोड़ लोगों का ही टीकाकरण हो पाया।

Exit mobile version