नयी दिल्ली, 4 दिसंबर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के कोविड मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग के बाद अब पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी सरकार से पीड़ितों को तत्काल मुआवजा देने की मांग की है। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव ने शनिवार को कहा कि सरकार को पीड़ित परिजनों के साथ संवेदना के साथ पेश आना चाहिए और उनकी पीड़ा को समझते हुए उन्हें तत्काल चार लाख रुपये का मुआवजा देना चाहिए।
भाजपा सरकार ने अब तक न तो कोरोना से हुई मौतों के सही आंकड़े जारी किए हैं और न ही मृतकों के परिजनों को किसी तरह का मुआवजा दिया है।@narendramodi जी करोड़ों भारतीयों की पीड़ा और संवेदना को संवेदनहीनता के बूटों तले कुचलिए मत।
मृतकों के परिजनों को मुआवजा दीजिए#SpeakUpForCovidNyay— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 4, 2021
प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया, “भाजपा सरकार ने अब तक न तो कोरोना से हुई मौतों के सही आंकड़े जारी किए हैं और न ही मृतकों के परिजनों को किसी तरह का मुआवजा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी करोड़ों भारतीयों की पीड़ा और संवेदना को संवेदनहीनता के बूटों तले कुचलिए मत। मृतक परिजनों को मुआवजा दीजिए।”
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने कल यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सरकार से कोरोना मृतकों के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की सरकार से मांग की थी और आज श्रीमती वाड्रा ने उनकी इस मांग को आगे बढ़ाते हुए सरकार पर कोरोना पीड़ितों की मदद नहीं करने का आरोप लगाया।