Site icon Revoi.in

प्रियांक खड़गे बोले – ‘अमित शाह सबसे अक्षम गृह मंत्री हैं, न तो मणिपुर पर कुछ कहते हैं और न ही संसद की सुरक्षा पर’

Social Share

धारवाड़, 27 दिसम्बर। कर्नाटक में सिद्धारमैया सरकार के मंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जबर्दस्त प्रहार करते हुए उन्हें भारत का सबसे अक्षम गृहमंत्री करार दिया। शाह ने इसके पीछे तर्क देते हुए कहा कि शाह ने न तो मणिपुर हिंसा पर कुछ कहा और न ही हाल में संसद में हुई घुसपैठ पर कोई बयान दिया।

प्रियांक खड़गे ने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम को लागू किये जाने के संबंध में अमित शाह के दिए हालिया बयान पर भी बेहद तीखी टिप्पणी की और कहा, ‘अमित शाह शायद स्वतंत्र भारत में सबसे अक्षम गृह मंत्री हैं। उनके पास सीएए पर टिप्पणी करने और अपने बेटे जय शाह के साथ अहमदाबाद में क्रिकेट मैच देखने में आनंद आता है, लेकिन वह मणिपुर पर टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं और न ही संसद सुरक्षा के मुद्दे पर बयान देना चाहते हैं। उन्हें विषय को भटकाने की बजाय हमें बताना चाहिए कि दोनों मामलों में जांच किस ओर जा रही है।’

गौरतलब है गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी के सोशल मीडिया और आईटी विंग के सदस्यों के साथ बंद कमरे में बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि कोई भी नागरिकता (संशोधन) अधिनियम को लागू करने से नहीं रोक सकता है क्योंकि यह देश का कानून है।

भाजपा द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी एक वीडियो में केंद्रीय गृह मंत्री ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर सीएए मुद्दे पर शरणार्थियों को गुमराह करने का आरोप लगाया।

शाह ने कहा, ‘ममता दीदी अक्सर सीएए पर शरणार्थियों को गुमराह कर रही हैं। आज मैं आप सभी के सामने कहता हूं कि सीएए देश का कानून है। इसे लागू करने से कोई नहीं रोक सकता। यह हमारी पार्टी की प्रतिबद्धता है और यह हर भारतीय का कर्तव्य है कि जो लोग पड़ोसी देशों से धार्मिक अत्याचारी होकर आए हैं, उनके सम्मान की रक्षा करें।’