Site icon hindi.revoi.in

मध्य प्रदेश : मंदिर के गुंबद से टकराने के बाद रीवा में निजी प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत, प्रशिक्षु पायलट भर्ती

Social Share

रीवा, 6 जनवरी। मध्य प्रदेश में रीवा हवाई पट्टी के पास एक निजी प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एक अधिकारी ने बताया कि मंदिर के गुंबद से टकराने के बाद यह हादसा हुआ। हादसे में विमान में सवार प्रशिक्षक पायलट की मौत हो गई जबकि एक प्रशिक्षु पायलट घायल हो गया।

चोरहटा पुलिस थाना प्रभारी जेपी पटेल ने बताया कि प्रक्षिक्षण विमान गुरुवार देर रात लगभग 11.30 बजे रीवा चोरहटा हवाई पट्टी से उड़ान भरने के बाद तीन किलोमीटर दूर एक मंदिर के गुंबद और पेड़ से टकराने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

रीवा के जिलाधिकारी मनोज पुष्प ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘प्रशिक्षण विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार पटना (बिहार) निवासी कैप्टन विमल कुमार (50) की दुखद मौत हो गई जबकि जयपुर (राजस्थान) का रहने वाला प्रशिक्षु पायलट सोनू यादव (23) घायल हो गया।’

चोरहटा पुलिस थाना प्रभारी पटेल ने बताया कि हादसे में घायल सोनू यादव को रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण खराब मौसम और इलाके में व्याप्त कोहरा बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

Exit mobile version