Site icon hindi.revoi.in

चीन प्रायोजित हैकरों ने लद्दाख के पास भारतीय बिजली केंद्रों को बनाया निशाना : रिपोर्ट

Social Share

नई दिल्ली, 7 अप्रैल। चीन प्रायोजित हैकरों ने लद्दाख के पास भारतीय बिजली केंद्रों को निशाना बनाया है। निजी खुफिया फर्म रिकॉर्डेड फ्यूचर की एक रिपोर्ट ने यह खुलासा किया है।

रिकॉर्डेड फ्यूचर की रिपोर्ट के अनुसार हाल के महीनों में हमने कम से कम सात इंडियन स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (SLDCs) के संभावित नेटवर्क को टारगेट करते हुए घुसपैठ की संभावना देखी। ये सेंटर ग्रिड नियंत्रण और बिजली के फैलाव के लिए रियल टाइम ऑपरेशन के लिए जिम्मेदार हैं।

निजी खुफिया फर्म रिकॉर्डेड फ्यूचर की रिपोर्ट में खुलासा

रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 18 माह में भारत में स्टेट एंड रीजनल लोड डिस्पैच सेंटरों में से एक पर पहले RedEcho ने टारगेट किया। अब हाल ही में TAG-38 इस तरीके की गतिविधि में शामिल है। यह सब भारत के अंदर कुछ चुनिंदा चीन प्रायोजित हैकरों के लिए लंबे समय की रणनीति का हिस्सा हो सकता है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चीन से जुड़े कुछ ऐसे ग्रुप इस तरीके की हरकत के माध्यम से खुफिया जानकारी जुटाने के अवसरों की तलाश में रहते हैं।

ऐसे ग्रुप खुफिया जानकारी जुटाने के अवसरों की तलाश में रहते हैं

रिकॉर्डेड फ्यूचर ने कहा कि उसने रिपोर्ट प्रकाशित करने से पहले सरकार को अपनी जानकारी से अवगत कराने के साथ अलर्ट कर दिया था। खुफिया फर्म के अनुसार, चीनी हमलावर महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा प्रणालियों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश कर रहे थे।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल और भारत आए चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने हाल ही में लद्दाख तनाव और यूक्रेन विवाद के भूराजनीतिक परिणामों पर चर्चा की थी। भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर की भी अपने चीनी समकक्ष से मुलाकात हुई थी और दोनों देशों के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल में बात हुई थी।

Exit mobile version