Site icon hindi.revoi.in

पुणे में निजी हेलीकॉप्टर क्रैश, दो पायलट समेत तीन की मौत

Social Share

पुणे, 2 अक्टूबर। पुणे में आज सुबह एक निजी हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। यह हादसा बावधान के पहाड़ी इलाके में हुआ, जब हेलीकॉप्टर ने पास के एक गोल्फ कोर्स में स्थित हेलीपैड से उड़ान भरी थी। हेलीकॉप्टर में दो पायलट और एक इंजीनियर सवार थे। हादसे में तीनों लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे में मृतकों की पहचान परमजीत सिंह व जी के पिल्लई (दोनों पायलट) और एक इंजीनियर प्रीतम भारद्वाज के रूप में की गई है। पुलिस को प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर हेरिटेज एविएशन का था और पुणे में स्थित था। इसका पंजीकरण नंबर VT EVV था।

हेरिटेज एविएशन का हेलीकॉप्टर एनसीपी ने किराए पर लिया था

हेलीकॉप्टर को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने किराए पर लिया था और यह मुंबई जा रहा था। NCP प्रमुख सुनील तटकरे के अनुसार, वह हेलीकॉप्टर से रायगढ़ का दौरा करने जाने वाले थे। घटना की तस्वीरों और वीडियो में हेलीकॉप्टर में आग लगी हुई और उसमें से भारी धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है।

पुलिस ने बताया कि पुणे नगर निगम (पीएमसी) और पुणे महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (पीएमआरडीए) के चार दमकल टैंकरों ने मौके पर लगी आग बुझाई। हालांकि दुर्घटना का सही कारण तात्कालिक रूप से पता नहीं चल पाया, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने कहा कि संभवतः घने कोहरे के कारण यह दुर्घटना हुई होगी।

 

Exit mobile version