Site icon hindi.revoi.in

पंजाब : बठिंडा में निजी बस पुल से टकराकर नाले में गिरी, 8 यात्रियों की मौत, 18 अन्य घायल

Social Share

बठिंडा, 27 दिसम्बर। पंजाब के बठिंडा में शुक्रवार को हादसा हो गया, जब एक निजी बस पुल से टकराकर नाले में गिर गई। इस हादसे में कम से कम आठ यात्रियों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 50 यात्रियों को लेकर जा रही बस सरदुलगढ़ से बठिंडा जा रही थी, तभी तलवंडी साबो रोड पर जीवन सिंह वाला गांव में एक पुल से टकराकर लसारा नाले में गिर गई। पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने घटना पर दुख जताया और ‘आप’ सरकार से सभी पीड़ितों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा करने का आग्रह किया।

हरसिमरत कौर ने X पर एक पोस्ट में कहा, ‘बठिंडा जिले के जीवन सिंह वाला गांव में भयानक त्रासदी। मैं उन परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं, जिन्होंने बस दुर्घटना में अपने परिजनों को खो दिया है, जिसमें आठ लोग मारे गए हैं। मैं उन 18 लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं, जो घायल हुए हैं और सिविल अस्पताल में भर्ती हैं। आम आदमी पार्टी सरकार को सभी पीड़ितों के लिए तत्काल अनुग्रह राशि की घोषणा करनी चाहिए।’

अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और लोगों को बस से बाहर निकालने में मदद की। उन्होंने बताया कि पुलिस और जिला प्रशासन ने भी बचाव अभियान चलाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। क्षेत्र में मौसम भी खराब है।

Exit mobile version