लखनऊ, 28 जनवरी। केन्द्रीय मंत्री एवं उत्तर प्रदेश में चुनाव सह प्रभारी अनुराग ठाकुर ने गुरूवार को कहा कि छिप-छिप कर टिकट देने वाली समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार के कार्यकाल में बहू-बेटी असुरक्षित महसूस करती थी जबकि मौजूदा योगी सरकार में महिला और बेटियों की सुरक्षा प्राथमिकता रही है।
उन्होंने कहा “ कुछ लोग सत्ता में सुख भोगने और मेवा खाने के लिए आते हैं लेकिन हम सेवा करने के लिए आए हैं। छिप-छिप कर टिकट देने वाली सपा सरकार के कार्यकाल में बहु-बेटी असुरक्षित महसूस करती थी आज योगी सरकार में पिछले पांच सालों में महिला और बेटियों की सुरक्षा प्राथमिकता रही है। यही कारण है कि अपर्णा यादव,अदिति सिंह और प्रियंका मौर्या ने बीजेपी को चुना। प्रदेश की बहू बेटियां खुद को बीजेपी में ही सुरक्षित महसूस करती हैं। ”
- हर जाति और मजहब के लोगों को समान दी सब सुविधा
ठाकुर ने कहा कि बीजेपी धर्म जाति मजहब के आधार पर नहीं बल्कि राष्ट्र को आगे बढ़ाने, विकास और तरक्की की राजनीति करने वाली पार्टी है। यही कारण है कि यूपी में 46 लाख मकान, डेढ़ करोड़ निशुल्क बिजली का कनेक्शन, तीन करोड़ से अधिक शौचालय और 15 करोड़ डबल डोज मुफ्त राशन सभी जाति और मजहब के लोगों को दिया गया। वहीं विपक्ष लगातार अपने जातीय समीकरण और तुच्छ राजनीति से जनता को बहकाने और बरगलाने की कोशिश कर रही है।
- सपा के राज में घर जलते थे, हमारे राज में घाटों पर दिए…
कैराना और मुजफ्फरनगर समेत दूसरे दंगों का उदाहरण देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि सपा के कार्यकाल में प्रदेश में घर जलते थे लेकिन भाजपा सरकार में घाटों पर दिए जलते हैं। पिछले पांच साल में उत्तर प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ, वहीं अखिलेश के कार्यकाल में हर चौथे दिन दंगे और मायावती के शासन में घोटाले होते थे।
- दंगाइयों के कारण उद्योगपतियों का होता था पलायन
समाजवादी पार्टी को ये जान लेना चाहिए कि ‘जनता इनसे खफा है और यूपी में यही हवा है’। उन्होने कहा कि इंसल्ट एंड टेरर सपा का असली चेहरा है जिसमें अतीक, यूनुस खान और नाहिद हसन जैसे गुंडे और दंगाई हैं। जिनकी वजह से उद्योगपतियों और लोगों को पलायन करना पड़ जाता था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में माफिया, गुंडे और दंगाइयों पर न सिर्फ बुलडोजर चलाया बल्कि प्रदेशवासियों को सुरक्षा का चक्र भी दिया जिसके कारण यूपी में निवेश, यूपी में रोजगार, महिलाओं की सुरक्षा, महिलाओं का सम्मान, किसानों और युवाओं के चेहरों पर मुस्कान खिल सके। यूपी को सुरक्षित प्रदेश बनाने के कारण ही आज यूपी अर्थव्यवस्था के पैमाने पर दूसरे पायदान पर काबिज है।