Site icon hindi.revoi.in

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी में टोरेंट ग्रुप द्वारा विकसित की जा रही 4 परियोजनाओं की आधारशिला रखी

Social Share

लखनऊ, 19 फरवरी, 2024: माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश में टोरेंट पावर द्वारा लगभग रु. 25,000 करोड़ रुपये के निवेश से निर्माणाधीन चार परियोजनाओं की आधारशिला रखी ।

टोरेंट पावर की इन चार परियोजनाओं की आधारशिला सोमवार को लखनऊ में आयोजित देश की सबसे बड़ी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (GBC 4.0) के तहत रखी गई। इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी ने विभिन्न क्षेत्रों की 14,000 से अधिक परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

परियोजना के आधारशिला स्थापन के अवसर पर उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल; उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ; भारत सरकार के माननीय रक्षा मंत्री, श्री राजनाथ सिंह एवं उत्तर प्रदेश सरकार के अन्य वरिष्ठ मंत्री एवं अधिकारी उपस्थित रहे थे।

यूपी में टोरेंट पावर द्वारा विकसित की जाने वाली परियोजनाओं का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है:

टोरेंट पावर की ये चार परियोजनाएं राज्य में लगभग 8,000 लोगों के लिए रोजगार का सर्जन करेंगी। टोरेंट ग्रुप ने फरवरी 2023 में आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (यूपीजीआईएस 2023) के दौरान इन चार परियोजनाओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए थे।

Exit mobile version