- उत्तर प्रदेश में पंप स्टोरेज हाइड्रो, ग्रीन हाइड्रोजन और सौर ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में परियोजनाएं स्थापित की जाएंगी
लखनऊ, 19 फरवरी, 2024: माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश में टोरेंट पावर द्वारा लगभग रु. 25,000 करोड़ रुपये के निवेश से निर्माणाधीन चार परियोजनाओं की आधारशिला रखी ।
टोरेंट पावर की इन चार परियोजनाओं की आधारशिला सोमवार को लखनऊ में आयोजित देश की सबसे बड़ी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (GBC 4.0) के तहत रखी गई। इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी ने विभिन्न क्षेत्रों की 14,000 से अधिक परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
परियोजना के आधारशिला स्थापन के अवसर पर उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल; उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ; भारत सरकार के माननीय रक्षा मंत्री, श्री राजनाथ सिंह एवं उत्तर प्रदेश सरकार के अन्य वरिष्ठ मंत्री एवं अधिकारी उपस्थित रहे थे।
यूपी में टोरेंट पावर द्वारा विकसित की जाने वाली परियोजनाओं का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है:
- सोनभद्र जिले में 2 पंप स्टोरेज हाइड्रो परियोजनाएं, जिनकी कुल क्षमता 4150 मेगावाट है।
- ललितपुर जिले (यूपी का बुंदेलखंड क्षेत्र) में 150 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र
- गोरखपुर में एक पायलट ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन सुविधा, जहां ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन किया जाएगा और टोरेंट गैस द्वारा बनाए जा रहे गैस वितरण नेटवर्क के साथ मिश्रित किया जाएगा। यह देश की सबसे बड़ी ग्रीन हाइड्रोजन और प्राकृतिक गैस संलयन परियोजना होगी।
टोरेंट पावर की ये चार परियोजनाएं राज्य में लगभग 8,000 लोगों के लिए रोजगार का सर्जन करेंगी। टोरेंट ग्रुप ने फरवरी 2023 में आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (यूपीजीआईएस 2023) के दौरान इन चार परियोजनाओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए थे।