Site icon Revoi.in

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में वाराणसी से पर्चा भरा, कई दिग्गज नेता रहे मौजूद

Social Share

वाराणसी 14 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया। मोदी मध्याह्न करीब 12 बजे वाराणसी जिला कचहरी पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया। यह लगातार तीसरा अवसर है, जब मोदी ने भाजपा प्रत्याशी के तौर पर वाराणसी लोकसभा सीट से अपना पर्चा दाखिल किया। इससे पहले वह वर्ष 2014 और 2019 में यहां भारी बहुमत से जीत कर संसद पहुंचे हैं।

नामांकन दाखिल करते समय प्रधानमंत्री मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अयोध्या के श्री राम मंदिर में भगवान राम लला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकालने वाले पंडित गणेश्वर शास्त्री और जनसंघ के समय के पुराने कार्यकर्ता व पिछड़ा वर्ग के बैजनाथ पटेल मौजूद थे। इस बार गणेश्वर शास्त्री द्रविड़, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा व दलित समाज के संजय सोनकर प्रधानमंत्री के नामांकन के चार प्रस्तावक रहे।

पीएम मोदी ने नामांकन से पहले दशाश्वमेघ घाट पर जाकर पतित पाविनी मां गंगा की पूजा- अर्चना की और वहां क्रूज पर सवार होकर आदिकेशव घाट पहुंचे। वहां से पीएम मोदी सड़क मार्ग से काल भैरव मंदिर जाकर काशी के कोतवाल से नामांकन की अनुमति मांगी, जिसके पश्चात वह कलेक्ट्रेट के लिए निकले। मोदी की एक झलक पाने के लिए सड़क के दोनों ओर लोगों की भीड़ जमा थी, जिन्होने ‘हर हर मोदी’ और ‘जयश्रीराम’ के जयकारे के साथ प्रधानमंत्री का उत्साहवर्धन किया।

प्रधानमंत्री के नामांकन स्थल पर पहुंचने पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और भाजपा एवं घटक दलों के प्रमुख नेता एवं पदाधिकारी वहां अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके थे।

गौरतलब है कि पीएम मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र में दो दिवसीय दौरे पर आए थे और बीती देर शाम उन्होने रोड शो के जरिये काशी की जनता से विजय का आशीर्वाद मांगा था। भगवा रंग से ओतप्रोत मोदी के रोड शो में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा था।