Site icon hindi.revoi.in

प्रधानमंत्री मोदी ने गीता जयंती की शुभकामनाएं दीं

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 11दिसंबर।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को गीता जयंती के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि श्रीमद्भगवद्गीता भारत का दुनिया को सबसे प्रेरक उपहार है। पीएम मोदी ने एक्स पर एक संदेश में कहा, “समस्त देशवासियों को गीता जयंती की अनंत शुभकामनाएं। भारतीय संस्कृति, अध्यात्म और परंपरा के मार्गदर्शक दिव्य ग्रंथ के उद्गम दिवस के रूप में मनाया जाने वाला यह पावन उत्सव हर किसी को कर्मयोग की राह दिखाए। जय श्री कृष्ण!”

गीता पूरे विश्व की धरोहर है

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गीता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए एक छोटी वीडियो क्लिप भी साझा की। इसमें उन्होंने कहा कि श्रीमद्भगवद्गीता भारत का दुनिया को सबसे प्रेरक उपहार है। गीता पूरे विश्व की धरोहर है। गीता हजारों साल से प्रासंगिक है। विश्व के नेताओं से लेकर सामान्य मानव तक सभी को गीता ने लोकहित में कर्म करने का मार्ग दिखाया है।

दुनिया भर की अनेक महान विभूतियां भी इसकी दिव्यता से अछूती नहीं रह पाई

उन्होंने कहा कि भारत के करीब-करीब हर घर में तो किसी न किसी रूप में श्रीमद्भगवद्गीता विराजमान है ही, दुनिया भर की अनेक महान विभूतियां भी इसकी दिव्यता से अछूती नहीं रह पाई हैं। ज्ञान से लेकर विज्ञान तक हर क्षेत्र के अनेक लोगों की प्रेरणा, कुरुक्षेत्र के मैदान पर कही गई ये अमरवाणी है। पीएम मोदी ने कहा कि जहां गीता है वहां साक्षात श्रीकृष्ण हैं।

Exit mobile version