Site icon hindi.revoi.in

पेरिस ओलंपिक खेलने जा रहे खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री मोदी ने की बात, नीरज चोपड़ा से की यह खास डिमांड

Social Share

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से हो रही है। भारत पेरिस ओलंपिक के लिए लगभग 120 खिलाड़ियों का दल भेज रहा है और उम्मीद है कि इस बार खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक से बेहतर प्रदर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ी के उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद जताते हुए भारतीय दल को शुभकामनाएं दीं और देशवासियों से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने का आग्रह किया।

पीएम मोदी ने विश्वास जताया कि ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ी देश को गौरवान्वित करेंगे और 140 करोड़ लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। पीएम मोदी के आध‍िकार‍िक सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर ख‍िलाड़‍ियों से हुई मुलाकात का वीडियो शेयर किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के एक बड़े दल से मिलने के बाद उन्हें पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

भारतीय खिलाड़ियों के दल के साथ खेल मंत्री मनसुख मांडविया, खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा मौजूद रहीं। मोदी ने नीरज चोपड़ा, मुक्केबाज निकहत जरीन और ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु से ऑनलाइन बातचीत की। वहीं मनु भाकर से भी पीएम मोदी ने उनकी तैयार‍ियों का अनुभव जाना।

पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा से की इस खास चीज की मांग की

पीएम मोदी ने इस दौरान नीरज चोपड़ा से एक खास चीज की मांग की। पीएम मोदी ने कहा, ‘तेरा चूरमा अभी तक आया नहीं। इस पर नीरज ने कहा, ‘चूरमा लेकर आएंगे। पिछली बार चीनी वाला चूरमा था हरियाणा वाला… देसी घी और गुड़ का। इस पर मोदी ने कहा, मुझे तेरी मां के हाथ का चूरमा खाना है।

Exit mobile version