Site icon hindi.revoi.in

प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के नए फेज का किया उद्घाटन, अब 40 मिनट में दिल्ली से पहुंचें मेरठ

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 5 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच नमो भारत कॉरिडोर के अतिरिक्त 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन किया। इससे पहले पीएम मोदी ने साहिबाबाद RRTS स्टेशन से न्यू अशोक नगर RRTS स्टेशन तक ‘नमो भारत’ ट्रेन की सवारी की। इस दौरान उन्होंने नमो भारत ट्रेन में यात्रा कर बच्चों से संवाद भी किया। रविवार को शाम पांच बजे से यात्री परिचालन शुरू हो जाएगा और 15 मिनट के अंतराल पर ट्रेनें उपलब्ध होंगी।

YouTube video player

अधिकारी ने बताया कि न्यू अशोक नगर स्टेशन से मेरठ साउथ तक का किराया स्टैंडर्ड कोच के लिए 150 रुपये और प्रीमियम कोच के लिए 225 रुपये है। नवनिर्मित 13 किलोमीटर के खंड में से छह किलोमीटर हिस्सा भूमिगत है और इसमें कॉरिडोर का एक प्रमुख स्टेशन आनंद विहार भी शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि यह पहली बार है, जब नमो भारत ट्रेनें भूमिगत खंड पर चलेंगी। नमो भारत ट्रेनें अब दिल्ली पहुंचेंगी।

प्रधानमंत्री ने पिछले साल 20 अक्टूबर को साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच 17 किलोमीटर लंबे खंड का उद्घाटन किया था। अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल साहिबाबाद और मेरठ साउथ के बीच कॉरिडोर का 42 किलोमीटर लंबा हिस्सा चालू है, जिसमें नौ स्टेशन हैं।

उन्होंने बताया कि इस उद्घाटन के साथ, नमो भारत कॉरिडोर का परिचालन खंड बढ़कर 55 किलोमीटर हो जाएगा, जिसमें कुल 11 स्टेशन होंगे। इस खंड पर परिचालन शुरू होने से मेरठ शहर अब दिल्ली से सीधे जुड़ गया है। अधिकारियों ने बताया कि इससे यात्रा का समय एक तिहाई कम हो जाएगा, जिससे यात्री न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक सिर्फ 40 मिनट में यात्रा कर सकेंगे।

Exit mobile version