Site icon hindi.revoi.in

प्रधानमंत्री मोदी ने पारसी नववर्ष पर लोगों को दीं शुभकामनाएं, कहा-नवरोज मुबारक

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 20 मार्च।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को नवरोज के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने कामना की है कि यह विशेष दिन सभी के लिए खुशियां, समृद्धि और बेहतर स्वास्थ्य लेकर आए।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया, ‘‘नवरोज मुबारक! मैं कामना करता हूं कि यह विशेष दिन सभी के लिए सुख, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए। आने वाला वर्ष सफलता और प्रगति का प्रतीक हो और सद्भाव के बंधन मजबूत हों। एक खुशहाल और संतोषप्रद वर्ष की शुभकामनाएं।”

नवरोज से पारसी नववर्ष की शुरुआत मानी जाती है

नवरोज का पर्व पारसी लोगों के लिए बहुत ही खास होता है। नवरोज से पारसी नववर्ष की शुरुआत मानी जाती है। वहीं, यह ईरानी कैलेंडर के नए साल का पहला दिन होता है। यह त्यौहार हजारों वर्षों से पूरे एशिया में मनाया जाता है। यद्यपि यह त्योहार कई समुदायों द्वारा मनाया जाता है फिर भी इसे पारसी लोगों का पवित्र दिन माना जाता है, जहां से इस त्योहार की जड़ें जुड़ी हैं। यह त्योहार लोगों के लिए वसंत ऋतु के आगमन का भी प्रतीक है।

किरेन रिजिजू ने भी लोगों को शुभकामनाएं दीं

इससे पहले केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने भी लोगों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कहा, “हमारे पारसी बहनों और भाइयों को नवरोज की हार्दिक शुभकामनाएं! यह नया साल आपके और आपके प्रियजनों के लिए खुशियाँ, सफलता और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए। आपकी समृद्ध परंपराएं और योगदान हमारे समाज को मजबूत बनाते हैं। आपको खुशी और समृद्धि से भरा एक साल की शुभकामनाएं।”

जियो पारसी योजना

ज्ञात हो, पारसी समुदाय देश की सबसे कम आबादी वाले अल्पसंख्यक समुदायों में से एक है। केंद्र सरकार ने पारसी समुदाय की जनसंख्या में इजाफे को प्रोत्साहन देने के लिए ‘जियो पारसी योजना’ भी चलाई है। ‘जियो पारसी’ योजना की शुरुआत साल 2013- 2014 में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा की गई थी। इस योजना का उद्देश्य पारसी समुदाय की घटती जनसंख्या को बढ़ाना है, ताकि उनकी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत संरक्षित रह सके।

 

Exit mobile version