Site icon hindi.revoi.in

प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा अध्यक्ष को दी जन्मदिन की बधाई, नड्डा ने जताया आभार

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 2 दिसम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को जन्मदिन की बधाई दी है। पीएम मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, “भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। वह पार्टी को प्रेरक नेतृत्व प्रदान कर रहे हैं और हमारे संगठन को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उनके पास समृद्ध प्रशासनिक और विधायी अनुभव भी है जिसके लिए उनकी बहुत प्रशंसा की जाती है। उनकी आयु लंबी हो।”

जेपी नड्डा ने इस बधाई के लिये प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “शुभकामनाओं के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हृदय से आभार। मैं आपके मार्गदर्शन में देश और पार्टी की सेवा करने का अवसर पाकर स्वयं को सौभाग्यशाली मानता हूँ। आपका समर्पण और दृढ़ संकल्प हमें हमारे राष्ट्र और इसके लोगों के कल्याण के लिए काम करने के लिए हमेशा प्रोत्साहित और प्रेरित करता है।”

गौरतलब है कि नड्डा ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ( RSS)की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के सदस्य तौर पर राजनीति में कदम रखा था और इसके बाद वह भारतीय जनता युवा मोर्चा ( BJYM) में शामिल हुए। नड्डा बाद में हिमाचल विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए और मंत्रिपद की भी जिम्मेदारी निभाई। संगठन के अनुभवी नेता नड्डा को मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री बनाया गया और वह 2014 से 2019 तक मंत्री रहे।

Exit mobile version