Site icon hindi.revoi.in

प्रधानमंत्री मोदी ने राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर दी बधाई, बोले- सदियों के त्याग, तपस्या और संघर्ष…

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 11 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर शनिवार को लोगों को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। सदियों के त्याग, तपस्या और संघर्ष से बना यह मंदिर हमारी संस्कृति और अध्यात्म की महान धरोहर है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि यह दिव्य-भव्य राममंदिर विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में एक बड़ी प्रेरणा बनेगा।’’

याद रहे कि अयोध्‍या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्‍ठा का भव्‍य समारोह 22 जनवरी 2024 को हुआ था। प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने राम लला की भव्‍य मूर्ति की प्राण प्रतिष्‍ठा के समय मुख्‍य अनुष्‍ठान किया था। राम मंदिर के शुभांरभ पर देश भर की जानी-मानी हस्तियां और आम जन भगवान राम के दर्शन करने और समारोह में हिस्‍सा लेने के लिए पहुुचे थे।

बता दें कि अयोध्या में शनिवार (प्रतिष्ठा द्वादशी) को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ से जुड़े समारोह की शुरुआत हो गई है। मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, 11 से 13 जनवरी तक आयोजित होने वाले इस समारोह में आम लोगों को भी शामिल किया जाएगा, जो पिछले साल ऐतिहासिक समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे। साथ ही, करीब 110 आमंत्रित वीआईपी भी इसमें शामिल होंगे। अंगद टीला स्थल पर एक जर्मन हैंगर टेंट लगाया गया है, जिसमें 5,000 लोगों की मेजबानी के लिए प्रबंध किया गया है।

Exit mobile version