Site icon hindi.revoi.in

उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और गृह मंत्री ने गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं

Social Share

नई दिल्ली, 26 जनवरी। उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह सहित अन्य नेताओँ ने 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

उप राष्ट्रपति नायडू ने एक ट्वीट में लिखा, ‘भारत के 73वें गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को हार्दिक बधाई! हमारी आजादी हम में से हर एक को हमारे संवैधानिक गणतंत्र के प्रति अपने दायित्वों को निष्ठापूर्वक निभाने का अधिकार देती है। इस महती अधिकार के सम्यक निर्वहन के लिए देशवासियों को शुभकामनाएं!’

पीएम मोदी ने सभी के लिए खुशहाल गणतंत्र दिवस की कामना करते हुए एक ट्वीट में लिखा, ‘आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद!’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीट संदेश में कहा, ‘यह दिवस हमारे लोकतंत्र को मनाने और संविधान में संजोए गए मूल्यों तथा विचारों को सम्मान देने का अवसर है।’ उन्होंने देश की समृद्धि और प्रगति की भी कामना की।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वह उन सभी सैनिकों को नमन करते हैं, जिन्होंने भारतीय गणतंत्र के गौरव, एकता और अखंडता को बनाए रखने लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति से स्वतंत्रता के लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता सुनिश्चित करने की प्रतिज्ञा लेने का आह्वान किया।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, ‘1950 में गणतंत्र दिवस पर हमारे देश ने विश्वास के साथ सही दिशा में पहला कदम बढ़ाया था। सत्य और समानता के उस पहले कदम को नमन। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं। जय हिंद!’

Exit mobile version