Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली सरकार का फैसला – गंभीर प्रदूषण के चलते दिल्ली में कल से प्राइमरी स्कूल बंद, ऑड-ईवन भी हो सकता लागू

Social Share

नई दिल्ली, 4 नवम्बर। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार ने शनिवार से प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि प्रदूषण को चलते बच्चों को किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़े, इसका ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि 5वीं कक्षा से ऊपर के बच्चों के लिए आउटडोर एक्टिविटी भी अब बंद रहेगी। ये तमाम बंदिशें प्रदूषण की स्थिति में सुधार आने तक लागू रहेंगी।

मुख्यमंत्री ने ये भी संकेत दिए कि अगर हालात नहीं सुधरते हैं तो आने वाले दिनों में दिल्ली में गाड़ियों के लिए ऑड-ईवन फॉर्मूला इस वर्ष फिर लगाया जा सकता है।

‘पंजाब में पराली जलाने की जिम्मेदारी लेते हैं’

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उत्तर भारत को प्रदूषण से बचाने के लिए केंद्र को विशेष कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह दोषारोपण और राजनीति का समय नहीं है। उन्होंने कहा, ‘पंजाब में पराली जलाए जाने को लेकर हम पूरी जिम्मेदारी लेते हैं। पंजाब में सरकार गठित हुए सिर्फ छह महीने हुए हैं। हमने इसे नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए हैं। अगले वर्ष तक पराली जलाने में कमी आएगी।’

वहीं, भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में धान की भारी पैदावार के चलते पराली की मात्रा और बढ़ी है। उन्होंने अगले वर्ष नवम्बर तक इस समस्या का समाधान निकालने का वादा किया।

Exit mobile version