Site icon hindi.revoi.in

अयोध्या : पुजारी अब राम मंदिर परिसर में नहीं ले जा सकेंगे एंड्रॉएड फोन, सभी को दिया गया कीपैड मोबाइल

Social Share

अयोध्या, 20 जुलाई। अयोध्या स्थित भव्य राम मंदिर की सुरक्षा और सनातन सुचिता को लेकर उत्तर प्रदेश के साथ केंद्री की मोदी सरकार भी बेहद गंभीर हो चुकी है और यहां की सुरक्षा की लगातार समीक्षा की जा रही है। इसी रणनीति के तहत अयोध्या में एनएसजी कमांडो का हब बनाने का निर्णय लिया गया है जबकि सुरक्षा से जुड़ा एक और बड़ा फैसला सरकार और श्री राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से लिया गया है।

दरअसल, राम मंदिर में सेवारत पुजारियों पर मंदिर परिसर में एंड्रॉएड फोन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। यह फैसला मंदिर की सुरक्षा को मजबूत करने के मद्देनजर लिया गया है। मंदिर परिसर में पुजारी और सहायक पुजारी को राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से कीपैड मोबाइल उपलब्ध कराया गया है। अब रामलला के श्रृंगार से लेकर भगवान की सेवा और राग भोग में शामिल रहने वाले पुजारी और अर्चक एंड्रॉएड फोन लेकर मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

सहायक पुजारी के साथ 5 प्रशिक्षु अर्चक भी शामिल किए जाएंगे

रामलला के लिए सहायक पुजारी के साथ पांच प्रशिक्षु अर्चक भी शामिल किए जाएंगे। इनमें मुख्य रूप से चार समूह बनाए गए हैं – समूह एक तड़के 3.30 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक भगवान की राग भोग सेवा करेगा। समूह दो दोपहर 1.00 बजे से रात 10.30 बजे तक भगवान की सेवा में मौजूद रहेगा। समूह नंबर तीन कुबेर टीला यज्ञ मंडप में प्रातः 6.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक अस्थाई मंदिर में पूजा दर्शन करेगा।

Exit mobile version