Site icon hindi.revoi.in

वाणिज्यिक गैस सिलेंडर के दाम फिर बढ़े, घरेलू एलपीजी का मूल्य यथावत

Social Share

नई दिल्ली, 1 नवम्बर। देशभर में तेल विपणन कम्पनियों ने नवम्बर माह के पहले दिन बुधवार को वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। सिलेंडर के दाम में हुई यह बढ़त 101.5 रुपये की है। तेल मार्केटिंग कम्पनी (ओएमसी) ने बुधवार को कीमतों में संशोधन की घोषण की। यह लगातार दूसरा महीना है, जब कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई है। हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

अब एक नवम्बर यानी आज से दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत अब 1731.5 रुपये से बढ़कर 1,833 रुपये हो जाएगी। चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर के दाम 1,999 रुपये, मुंबई में 1,785 रुपये और कोलकाता में 1,943 रुपये कीमत पर मिलेगा।

दो माह में यह दूसरी बार है, जब देशभर में कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़े हैं। अक्टूबर में कमर्शियल सिलेंडर के मूल्य में 209 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि हुई थी। वहीं, अगस्त और सितम्बर में 250 रुपये की कमी की गई थी। उल्लेखनीय है कि हर महीने के पहले दिन में घरेलू और कमर्शियल सिलेंडरों के दाम में संशोधन होता है।

वहीं, दूसरी तरफ घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अभी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर 903 रुपये में मिल रहा है जबकि कोलकाता में इसकी कीमत 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये है।

Exit mobile version