Site icon Revoi.in

Price Hike: LPG के बाद अब CNG-PNG ने दिया झटका, जानिए कितने की हुई बढ़ोत्तरी

Social Share

नई दिल्ली, 24 मार्च। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने घरेलू प्राकृतिक गैस (पीएनजी) की कीमत में एक रुपए प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (एससीएम) की बढ़ोतरी की। कंपनी ने बढ़ी दरों को गुरुवार से लागू कर दिया। पीएनजी के दामों में बढोतरी के साथ दिल्ली में इसकी कीमत 36.61 रुपए प्रति एससीएम हो गयी है, जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में यह 35.86 रुपए प्रति एससीएम के दाम से ग्राहकों को प्रदान की जाएगी। गुरुग्राम में दाम में इजाफे के साथ पीएनजी की कीमत 34.81 प्रति एससीएम हो गयी है।

पेट्रोल-डीजल के दामों में हुयी बढ़ोतरी के बाद कंपनी ने यह फैसला लिया है। पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार दो दिनों 22-23 मार्च को 80-80 पैसों की बढोतरी हुयी थी। राजधानी दिल्ली में बढोतरी के साथ ही पेट्रोल के दाम 97.01 प्रति लीटर, जबकि डीजल के दाम 88.27 प्रति लीटर हो गए हैं।

पीएनजी के अलावा सीएनजी के दाम में भी 50 पैसे प्रति किलो की वृद्धि की गई है। यह वृद्धि गुरुवार सुबह 6 बजे से लागू हो गई है। अब दिल्ली में सीएनजी की कीमत 58.01 रुपये प्रति किलो हो गई है। इससे पहले आईजीएल ने मार्च माह की शुरुआत में सीएनजी की कीमत में 50 पैसे का इजाफा किया था।