Site icon hindi.revoi.in

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा- ‘हमें सिर्फ एक फीसदी नाटो के विमानों और टैंकों की जरूरत’

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

कीव, 27 मार्च। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेन को नाटो में शामिल देशों से कम से कम एक फीसदी विमान और टैंक की जरूरत है। इसके साथ ही जेलेंस्की ने कीव के पश्चिमी सहयोगियों पर यूक्रेन की सहायता में अब भी हिचकिचाने का आरोप लगाया है।

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने  अपने टेलीग्राम चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संबोधन में कहा, ‘हमें सिर्फ एक फीसदी नाटो के विमानों और टैंकों की जरूरत है, इससे ज्यादा और कुछ नहीं।’ 27 यूरोपीय देशों के प्रमुखों के लिए जारी अपने संबोधन में जेलेंस्की ने कीव को हथियारों की आपूर्ति से इनकार करने और हंगेरियन क्षेत्र के माध्यम से हथियारों के हस्तांतरण की अनुमति नहीं देने के लिए हंगरी की आलोचना की।

जेलेंस्की प्रशासन के प्रमुख एंड्री यरमक ने कहा कि कीव को इस हफ्ते की शुरुआत में आयोजित नाटो शिखर सम्मेलन से काफी निराशा हुई है क्योंकि कीव को उम्मीद थी कि इस दौरान गठबंधन कहीं और ज्यादा अपने साहस का प्रदर्शन करेगा और रूस का मुकाबला करने के लिए अतिरिक्त उपाय अपनाएगा।

उल्लेखनीय है कि यूक्रेन के डोनेट्स्क और लुहान्स्क को अलग-अलग देशों के रूप में मान्यता दिए जाने के बाद यहां से यूक्रेनी सेना को हटाने के लिए रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन के खिलाफ विशेष सैन्य अभियान की शुरुआत की थी। रूस ने कहा था कि यूक्रेन पर कब्जा करने की उसकी कोई योजना नहीं है, बल्कि लक्ष्य यूक्रेन का असैन्यीकरण करना है।

Exit mobile version