Site icon hindi.revoi.in

टैरिफ वॉर के बीच राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा फैसला, अपने करीबी सर्जियो गोर को बनाया भारत का राजदूत

Social Share

वॉशिंगटन, 23 अगस्त। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सर्जियो गोर को भारत के लिए अपना अमेरिकी राजदूत घोषित कर दिया है। सर्जियो दक्षिण और मध्य एशिया के लिए अमेरिका के विशेष दूत की भूमिका भी निभाने जा रहे हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस फैसले की जानकारी दी है। सर्जियो को ट्रंप का खास माना जाता है, व्हाइट हाउस में भी उनकी अहम भूमिका रहती है।

जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में सर्जियो व्हाइट हाउस के प्रेसिडेंशियल पर्सनेल ऑफिस के डायरेक्टर हैं, अब वे स्थायी रूप के लिए भारत के राजदूत रहने वाले हैं। इससे पहले तक एरिक गार्सेटी भारत के लिए अमेरिका की तरफ से राजदूत बनाए गए थे, लेकिन 7 महीने से यह पद खाली चल रहा था। अब सर्जियो भारत में अमेरिका के 26वें राजदूत रहने वाले हैं।

राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर इस बारे में लिखा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि अब से सर्जियो गोर भारत के लिए अमेरिका के राजदूत रहने वाले हैं, वे इसके अलावा दक्षिण और मध्य एशिया के लिए अमेरिका के विशेष दूत की भूमिका भी निभाएंगे। बतौर प्रेसिडेंशियल पर्सनेल ऑफिस के डायरेक्टर उन्होंने फेडरल सरकार के हर विभाग में 4000 राष्ट्रवादी, अमेरिका फर्स्ट नीयत रखने वाले लोगों को रखा था।

Exit mobile version