Site icon hindi.revoi.in

राष्ट्रपति ट्रंप बोले – वॉशिंगटन में विमान व हेलीकॉप्टर की टक्कर में कोई जीवित नहीं बचा

Social Share

वॉशिंगटन, 30 जनवरी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि सेना के एक हेलीकॉप्टर और अमेरिकन एयरलाइंस के विमान की टक्कर के कारण विमान में सवार सभी 64 लोगों की मौत हो गई है।

डोनाल्ड ट्रंप ने ह्वाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘दोनों वायुयान दुर्घटनाग्रस्त होकर पोटोमैक के बर्फीले पानी में डूब गए। यह एक बड़ी त्रासदी है। रात भर बड़े पैमाने पर खोज और बचाव अभियान चलाया गया, जिसमें हमारे पास मौजूद हर संसाधन का इस्तेमाल किया गया… दुख की बात है कि कोई भी जीवित नहीं बचा है।’ यह घटना बुधवार रात नौ बजे से ठीक पहले हुई थी।

ट्रंप ने कहा, ‘रूस सहित अन्य देशों के नागरिक भी इस दुर्घटना में मारे गए हैं। कुछ और भी लोग थे। हम लगभग एक घंटे में इसकी घोषणा करने जा रहे हैं। हम देशों को फोन कर उनसे संपर्क कर रहे हैं।’

अमेरिकन एयरलाइंस के विमान में 60 यात्री व चालक दल के 4 सदस्य सवार थे

उल्लेखनीय है कि वॉशिंगटन के निकट रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय एक यात्री विमान सेना के एक हेलीकॉप्टर से टकरा गया, जिसके बाद निकटवर्ती पोटोमैक नदी में बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया गया था। विमानन कम्पनी अमेरिकन एयरलाइंस के अनुसार विमान में 60 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे।

संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने बताया कि यह टक्कर पूर्वी मानक समयानुसार रात लगभग नौ बजे हुई, जब कंसास के विचिटा से उड़ान भरने वाला एक क्षेत्रीय विमान हवाई अड्डे के रनवे पर पहुंचते समय एक सैन्य ‘ब्लैकहॉक’ हेलीकॉप्टर से टकरा गया।

पोटोमैक नदी के बर्फीले पानी से 28 शव निकाले गए

इस दुर्घटना को गत 25 वर्ष में अमेरिका का सबसे भीषण विमान हादसा माना जा रहा है। इससे पहले दिन में अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात को पोटोमैक नदी के बर्फीले पानी से कम से कम 28 शव निकाले गए।

Exit mobile version