Site icon hindi.revoi.in

राष्ट्रपति ट्रंप ने सेना के टॉप जनरल को किया बर्खास्त, 2 बड़े अधिकारियों पर भी लिया एक्शन

Social Share

वाशिंगटन, 22 फरवरी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा फैसला लेते हुए अमेरिकी सेना के टॉप मिलिट्री जनरल चार्ल्स क्यू. ब्राउन जूनियर को सेवा से बर्खास्त कर दिया। अमेरिका में यह पहली हुआ है जब प्रशासन के बदलने पर देश के सीनियर सैन्य अधिकारी को इस तरह से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने जनरल सी.क्यू. ब्राउन को ज्वाइंट चीफ्स चेयरमैन के पद से हटाने का ऐलान करते हुए कहा कि अब उनकी जगह अमेरिकी वायु सेना के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डैन कैन लेंगे। लेफ्टिनेंट डैन कैन F-16 फाइटर जेट के पूर्व पायलेट रह चुके हैं और पिछले साल तक वह सीआईए में मिलिट्री अफेयर्स के असोसिएट डायरेक्टर के पद पर थे।

डोनाल्ड ट्रंप ने सी.क्यू. ब्राउन को बर्खास्त करने की घोषणा ट्रूथ सोशल प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में की है। वहीं, इस पोस्ट में उन्होंने यह भी संकेत दिया कि आने वाले समय में सेना में भी बड़े बदलाव हो सकते हैं। हालांकि, संयुक्त राज्य अमेरिका में फेडरल सरकार के बदलने पर आमतौर पर देश के शीर्ष सैन्य अधिकारियों की भूमिका में कोई बदलाव नहीं किया जाता है। जनरल चार्ल्स क्यू. ब्राउन जूनियर ज्वाइंट चीफ्स चेयरमैन के पद को संभालने वाले दूसरे अफ्रीकी-अमेरिकी (अश्वेत) थे।

दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप डायवर्सिटी, इक्विटी और इंक्लुजन (DEI) इनिशिएटिव के तहत बहाल हुए सभी अधिकारियों को बर्खास्त कर रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे राष्ट्रपति कार्यकाल के शुरू होते ही सरकारी कर्मचारियों पर एक्शन लेना शुरू कर दिया था। इस दौरान कई अधिकारियों को बर्खास्त किया गया।

राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर किए अपने पोस्ट में जनरल सी. क्यू. ब्राउन जूनियर को अमेरिका की सेवा के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और उन्हें एक अच्छा और सज्जन व्यक्ति कहा।

Exit mobile version