Site icon hindi.revoi.in

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मथुरा पहुंचे, बांके बिहारी मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना

Social Share

मथुरा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद धर्म नगरी वृंदावन पहुंच गए हैं। राष्ट्रपति की अगुवाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की। राष्ट्रपति वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद कृष्ण कुटीर आश्रम मैं निराश्रित माताओं के साथ मुलाकात करेंगे। मंदिर परिसर में करीब 30 मिनट तक राष्ट्रपति रुकेंगे।

इस दौरान आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में प्रवेश बंद रहेगा। जनपद में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल के साथ पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं। वृंदावन क्षेत्र को 7 जोन, 20 सेक्टरों में बांटा गया है। राष्ट्रपति की सुरक्षा में 7 एसपी, 12 एएसपी, 20 सीओ, 40 इंस्पेक्टर, 120 सब इंस्पेक्टर, 600 कॉन्स्टेबल, 5 कंपनी पीएसी और खुफिया विभाग के पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं।

जैत इलाके में स्थित कृष्ण कुटीर आश्रम में निराश्रित माताओं से मिलने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचेंगे। करीब 1 घंटे तक राष्ट्रपति माताओं के साथ मुलाकात करेंगे। जिला प्रशासन ने कृष्ण कुटीर आशाओं के पास 5 हेलीपैड बनवाए गए हैं, जहां राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री और राज्यपाल के हेलीकॉप्टर लैंड करेंगे।

विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने के लिए हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इससे पहले भी कई राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, प्रणब मुखर्जी, केआर नारायण, ज्ञानी जैल सिंह सहित कई राष्ट्रपति बांके बिहारी मंदिर आ चुके हैं।

Exit mobile version