Site icon hindi.revoi.in

पहलगाम आतंकी हमला : राष्ट्रपति मुर्मु का असम दौरा स्थगित, पीएम मोदी भी कानपुर नहीं जाएंगे

Social Share

नई दिल्ली/गुवाहाटी/कानपुर, 23 अप्रैल। पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का गुरुवार से प्रस्तावित असम का दो दिवसीय दौरा स्थगित कर दिया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अब गुरुवार को कानपुर दौरे पर नहीं जाएंगे। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

राष्ट्रपति मुर्मु को गुरुवार की शाम गुवाहाटी पहुंचना था, जहां वह अगले दिन दो आधिकारिक समारोह में शिरकत करने वाली थीं। गुवाहाटी में असम के राज्यपाल सचिवालय के अधिकारी ने बताया, ‘हमें राष्ट्रपति भवन से एक पत्र मिला है, जिसमें हमले के कारण यात्रा स्थगित किए जाने की सूचना दी गई है। इसे बाद में पुनर्निर्धारित किया जाएगा।’

राष्ट्रपति मुर्मु को गुवाहाटी विवि के दीक्षांत समारोह में शामिल होना था

द्रौपदी मुर्मु राज्य सरकार के एक समारोह में शुक्रवार को नृत्यांगना सोनल मानसिंह को श्रीमंत शंकरदेव पुरस्कार प्रदान करने वाली थीं। वहीं गुवाहाटी विश्वविद्यालय के 32वें दीक्षांत समारोह में उन्हें बतौर मुख्य अतिथि शामिल होना था। विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘हमें सूचना मिली है कि राष्ट्रपति ने अपना दौरा स्थगित कर दिया है। हम राष्ट्रपति के बिना ही घोषित तिथि और समय पर दीक्षांत समारोह आयोजित करेंगे।’

पीएम मोदी को कानपुर में कई प्रोजेक्ट का लोकार्पण व शिलान्यास करना था

वहीं कानपुर में भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल व विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल को प्रस्तावित महानगर दौरे के स्थगन की पुष्टि की। सऊदी अरब दौरा बीच में छोड़ आज ही तड़के स्वदेश लौटे पीएम मोदी इस दौरे में कानपुर समेत सूबे के अन्य शहरों को 20 हजार 656 करोड़ रुपये की परियोजानाओं का तोहफा देने वाले थे। इसके साथ ही कानपुर के पांच नए मेट्रो स्टेशन का भी उन्हें उद्घाटन करना था। उनके दौरे की तैयारियों को लेकर रविवार को सीएम योगी भी कानपुर पहुंचे थे। उन्होने अफसरों को सारी तैयारियां दुरुस्त करने का निर्देश दिया था।

कानपुर के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को बताया कि प्रधानमंत्री को कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण के तहत निर्मित मार्ग तथा कई अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करना था। लेकिन पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले के बाद पैदा हुए हालात को मद्देजनर यह दौरा स्थगित कर दिया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कानपुर के जिला मजिस्ट्रेट और उच्च अधिकारियों को आधिकारिक सूचना दे दी गई है।

Exit mobile version