Site icon hindi.revoi.in

राष्‍ट्रपत‍ि मुर्मू आज यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन सत्र में शिरकत करेंगी करेंगी, सीएम योगी देंगे निवेश की जानकारी

Social Share

लखनऊ, 12 फरवरी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जारी तीन द‍िवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के समापन समारोह में आज रविवार को राष्‍ट्रपत‍ि द्रौपदी मुर्मू ह‍िस्‍सा लेंगी। जानकारी के मुताबिक राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज दो दिन के यूपी दौरे पर लखनऊ पहुंच रही हैं। राष्‍ट्रपति दोपहर बाद यूपीजीआईएस के समापन सत्र में शामिल होंगी। इसके बाद राष्‍ट्रपत‍ि मुर्मू अपने सम्‍मान में यूपी सरकार द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगी।

35 लाख करोड़ रुपये से ऊपर भी पहुंच सकता है निवेश का आंकड़ा 

इस बीच बताया जा रहा है कि न‍िवेश के इस महाकुंभ में निवेश का आंकड़ा 35 लाख करोड़ रुपये से ऊपर भी पहुंच सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को जीआइएस के समापन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उपस्थिति में निवेशकों के महाकुंभ में आए कुल निवेश को साझा करेंगे। जीएसआई के उद्घाटन सत्र तक राज्य सरकार को 32.92 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे।

वहीं, रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 75 हजार करोड़ और हिंदुजा ग्रुप ने 25 हजार करोड़ के निवेश की घोषणा की थी। शुक्रवार शाम तक ही जीआइएस के माध्यम से आने वाला निवेश का आंकड़ा 33.92 लाख करोड़ को पार कर गया था।

Exit mobile version