Site icon hindi.revoi.in

गुजरात : राष्ट्रपति मुर्मु ने ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का दौरा किया, सरदार पटेल को अर्पित की श्रद्धांजलि

Social Share

एकता नगर, 27 फरवरी। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने गुरुवार को गुजरात के  नर्मदा जिले के एकता नगर (पूर्व में केवड़िया) में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का दौरा किया और भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। गुजरात के चार दिवसीय दौरे पर आईं मुर्मु राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान और राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगी।

राष्ट्रपति मुर्मु ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के अलावा कच्छ और धोलावीरा भी जाएंगी। राष्ट्रपति बुधवार रात एकता नगर पहुंचीं। भारत के राष्ट्रपति के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल ने पोस्ट किया गया, ‘‘राष्ट्रपति द्रौपदी मर्मू ने केवड़िया में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का दौरा किया और भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।’’

गुजरात सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने सरदार सरोवर बांध और एकता नगर में जंगल सफारी पार्क का भी दौरा किया। विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘राष्ट्रपति को बांध निर्माण के दौरान आई कठिनाइयों, इसमें संग्रहित पानी की बड़ी मात्रा, दिन भर में बिजली उत्पादन, इसके नहर नेटवर्क और गुजरात एवं अन्य राज्यों के लोगों को इससे कैसे लाभ मिल रहा है, इस बारे में जानकारी दी गई।’’

Exit mobile version