Site icon hindi.revoi.in

राष्ट्रपति मुर्मू, धनखड़ और पीएम मोदी ने देशवासियों को दी ईद की बधाई

Social Share

नई दिल्ली, 22 अप्रैल। देशभर में शनिवार को ईद-उल-फितर को त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ईद की बधाई दी है। राष्ट्रपति भवन की ओर जारी एक बयान में कहा कि ईद रमजान के पवित्र महीने के अंत का प्रतीक है। ईद प्यार और करुणा की भावनाओं को बांटने का त्योहार है। त्योहार हमें एकजुटता और आपसी सद्भाव का संदेश देती है।

राष्ट्रपति मुर्मू ने ईद-उल-फितर पर बधाई देते हुए सभी से भाईचारे को बढ़ावा देने का संकल्प लेने के लिए कहा है। राष्ट्रपति ने कहा कि ईद सद्भाव की भावना से ओत प्रोत है, जो शांतिपूर्ण और समृद्ध समाज बनाने के लिए हमें प्रेरित करता है। भारत की पहली महिला ने कहा, “मैं भारत और विदेशों में रहने वाले सभी नागरिकों को विशेष रूप से हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों ईद-उल-फितर की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।”

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ईद उल फितर ने शुभकामना संदेश में कहा कि रमज़ान के पवित्र महीने के अंत में मनाया जाने वाला ईद-उल-फितर का त्योहार आपस में खुशियां साझा करने का एक शुभ अवसर है। सभी लोग इसे मिलजुल कर बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाते हैं।

उन्होंने कहा, “ ईद-उल-फितर के इस खुशी के मौके पर मैं देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। आईए इस पर्व में निहित मानवीय मूल्यों – करुणा, उदारता और भाईचारे को अपने जीवन में साकार करते हुए मानवता की सेवा के लिए खुद को समर्पित करने का संकल्प लें।”
प्रधानमंत्री मोदी ने ईद-उल-फितर की बधाई और कहा कि हमारे समाज में सद्भाव और करुणा की भावना को आगे बढ़ाया जाए। मैं सभी के अद्भुत स्वास्थ्य और कल्याण के लिए भी प्रार्थना करता हूं। ईद मुबारक!

पीएम मोदी ने बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को ईद की शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने इससे पहले शुक्रवार को दुनिया भर के लोगों के लिए शांति, स्वास्थ्य और खुशी की कामना की है। उन्होंने कहा कि भारत के लोगों की ओर से मैं आपको और बांग्लादेश की जनता को ईद की बधाई देता हूं। श्री मोदी ने कहा कि रमजान के दौरान, दुनिया भर के मुसलमानों ने उपवास और प्रार्थना की है। ईद-उल-फितर के शुभ अवसर पर दुनिया के लोग एकता के मूल्यों को महसूस कर रहे हैं।

ईद-उल-फितर के मौके पर दिल्ली की राष्ट्रीय राजधानी के जामा मस्जिद में लोगों ने नमाज अदा की। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। ईद-उल-फितर के मौके पर दिल्ली की जामा मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद लोग एक-दूसरे को गले मिले।

Exit mobile version