Site icon hindi.revoi.in

राष्ट्रपति मुर्मु ने विरासत और विकास का दिया संदेश, अभिभाषण के साथ संसद के बजट सत्र की शुरुआत

Social Share

नई दिल्ली, 28 जनवरी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बुधवार को संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित किया और उनके इस अभिभाषण के साथ ही संदद के बजट सत्र की औपचारिक शुरुआत हो गई। राष्ट्रपति के अभिभाषण में सरकार की प्राथमिकताएं, आर्थिक दिशा और आने वाले समय की नीतियों की झलक देखने को मिली।

संसद पहुंचते ही राष्ट्रपति को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया

राष्ट्रपति के संसद पहुंचते ही उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया। इस दौरान उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने उनका स्वागत किया।

डिफेंस से लेकर ट्रेड तक भारत की तरक्की के बारे में विस्तार से जिक्र

राष्ट्रपति मुर्मु ने अपने अभिभाषण में डिफेंस से लेकर ट्रेड तक भारत की तरक्की के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2026 के साथ, हमारा देश इस सदी के दूसरे चरण में प्रवेश कर गया है। भारत के लिए, इस सदी के पहले 25 साल कई सफलताओं, गर्व भरी उपलब्धियों और असाधारण अनुभवों से भरे रहे हैं। पिछले 10-11 सालों में, भारत ने हर सेक्टर में अपनी नींव मजबूत की है। यह साल विकसित भारत की हमारी यात्रा के लिए एक बड़ा आधार है।’

द्रौपदी मुर्मु ने अपने संबोधन में देश की विरासत, इतिहास और सांस्कृतिक एकता को याद किया। उन्होंने कहा कि देश ने श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस मनाया। वहीं, बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर पूरे देश ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और आदिवासी समाज के लिए उनके योगदान को याद किया।

अपने पूर्वजों के योगदान को याद करने से नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है

राष्ट्रपति ने कहा कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती से जुड़े कार्यक्रमों ने ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को और मजबूत किया। उन्होंने कहा कि भारत रत्न भूपेन हजारिका की जयंती के आयोजन ने पूरे देश को संगीत और एकता के सूत्र में बांध दिया। उन्होंने कहा कि जब देश अपने पूर्वजों के योगदान को याद करता है तो नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है। यही प्रेरणा विकसित भारत की ओर हमारी यात्रा को और तेज करती है।

अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति ने कहा कि संसद के इस सत्र को संबोधित करते हुए उन्हें बेहद प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने कहा कि बीता वर्ष भारत की तेज प्रगति और समृद्ध विरासत के उत्सव के रूप में यादगार रहा।

संसद में वंदे मातरम् पर विशेष चर्चा के लिए सांसदों को दी बधाई

राष्ट्रपति ने बताया कि देशभर में ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने का उत्सव मनाया जा रहा है। देशवासी इस महान रचना के लिए बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय के प्रति नमन कर रहे हैं। उन्होंने संसद के सभी सांसदों को बधाई दी कि संसद में वंदे मातरम् पर विशेष चर्चा की गई, जो देश की सांस्कृतिक चेतना को और मजबूत करती है।

दोनों सदनों में अजित पवार को श्रद्धांजलि, कार्यवाही स्थगित

राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद संसद के दोनों सदनों में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार को श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात दोनों सदनों की कार्यवाही गुरुवार पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। गौरतलब है कि पवार का निधन बारामती में हुए विमान हादसे में हुआ। इस विमान दुर्घटना में अजित पवार, विमान उड़ा रहे कैप्टन सुमित और शांभवी पाठक समेत कुल पांच लोगों की मौत हुई।

वित्त मंत्री सीतारमण एक फरवरी को पेश करेंगी केंद्रीय बजट

यह सत्र दो चरणों में होगा, जो 2 अप्रैल तक चलेगा और इसमें कुल 30 बैठकें होंगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को वित्त वर्ष 2026-27 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी। सत्र का पहला चरण 28 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा और दूसरा चरण नौ मार्च से शुरू होकर दो अप्रैल को खत्म होगा।

Exit mobile version