Site icon hindi.revoi.in

राष्ट्रपति मुर्मु, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे व राहुल गांधी ने पीएम मोदी को 75वें जन्मदिन पर दी बधाई

Social Share

नई दिल्ली, 17 सितम्बर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सहित दुनिया के अन्य कई शीर्ष नेताओं के अलावा देशभर से पक्ष व विपक्ष के नेताओं ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।

राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने बधाई संदेश में लिखा, ‘परिश्रम की पराकाष्ठा का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अपने असाधारण नेतृत्व से आपने देश में बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने की संस्कृति का संचार किया है। आज विश्व समुदाय भी आपके मार्गदर्शन में अपना विश्वास प्रकट कर रहा है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि आप सदा स्वस्थ और सानंद रहें तथा अपने अद्वितीय नेतृत्व से राष्ट्र को प्रगति के नए शिखरों पर पहुंचाएं।’

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘पीएम मोदी को उनको जन्मदिन की बधाई देता हूं। साथ ही मैं उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना भी करता हूं। भगवान उनको दीर्घायु बनाए।’

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देता हूं, साथ ही उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी करता हूं।’

शत्रुघ्न सिन्हा ने दीं शुभकामनाएं तो होने लगी भाजपा में वापसी की चर्चा

पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने वाले विपक्षी नेताओं में बॉलीवुड अभिनेता और कभी भाजपा के फायरब्रांड नेताओं में शुमार, लेकिन मौजूदा समय टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी शामिल हैं। हालांकि, उन्हें इसके लिए ट्रोल का भी सामना करना पड़ा।

शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी के साथ अपनी पुरानी तस्वीरें पोस्ट करते हुए एक्स पर लिखा, ‘मेरे सच्चे मित्र और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। भगवान आपको अपार खुशियां, शांति, आनंद, उत्तम स्वास्थ्य और लंबी आयु प्रदान करें।’

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘एक बार दोस्त बने तो हमेशा दोस्त रहते हैं।’ हालांकि शत्रुघ्न की इस पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट किए जा रहे हैं। उनके कुछ फॉलोअर्स ने पूछा है कि क्या आप घर वापसी कर रहे हैं? उल्लेखनीय है कि अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके शत्रुघ्न भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर बगावत कर दी थी और ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

Exit mobile version