Site icon hindi.revoi.in

महाकुम्भ भगदड़ : राष्ट्रपति मुर्मु व उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जताया दुख

Social Share

नई दिल्ली, 29 जनवरी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मौनी अमावस्या के अवसर पर महाकुम्भ के संगम क्षेत्र में बुधवार तड़के पवित्र स्नान करने बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच मची भगदड़ से हताहत लोगों के प्रति दुख जताया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा –  ‘प्रयागराज महाकुम्भ में भगदड़ की घटना अत्यंत दुखद है। मैं हताहत हुए श्रद्धालुओं के परिवारजनों के प्रति शोक-संवेदना व्यक्त करती हूं और ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि घायल हुए सभी श्रद्धालु शीघ्र ही स्वस्थ हों।’

वहीं उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ‘एक्स’ पर लिखा -‘प्रयागराज महाकुम्भ में हुए दुखद हादसे से अत्यंत व्यथित हूं। मैं हादसे में अपने परिजनों को खोने वाले श्रद्धालुओं के शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’ उन्होंने कहा कि ‘ईश्वर दुख की इस घड़ी में शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करे।’

उल्लेखनीय है कि इस हादसे में कितने लोगों की मौत हुई और कितने श्रद्धालु घायल हुए, इनकी स्पष्ट संख्या के बारे में जिला प्रशासन ने शाम तक कोई अधिकृत जानकारी नहीं जारी की। हालांकि बताया जा रहा है कि देर शाम प्रशासन की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। फिलहाल भिन्न मीडिया संस्थान और मृतकों और घायलों की संख्या के अलग-अलग आंकड़े प्रस्तुत कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि हादसे में कम से कम 20 लोगों की मौत हुई है और 50 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हैं।

Exit mobile version