Site icon hindi.revoi.in

राष्ट्रपति मुर्मू और उपराष्ट्रपति धनखड़ ने दी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि, कहा- हम उनकी सेवा के सदैव ऋणी रहेंगे

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को आज उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सरदार पटेल की जयंती को देश भर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है और इस दिन देश भर में एकता दौड़ तथा अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। मुर्मु और धनखड़ ने मंगलवार को यहां पटेल चौक स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पहले केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पटेल चौक जाकर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मंगलवार को उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी एक्स पोस्ट में कहा, “सरदार पटेल की जयंती पर, हम उन्हें अदम्य भावना, दूरदर्शी राजनेता और उनके असाधारण समर्पण के लिए स्मरण करते हैं जिसके माध्यम से उन्होंने हमारे देश की नियति को नया आयाम दिया। राष्ट्रीय एकता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता सदैव हमारा मार्गदर्शन करती है। हम उनकी सेवा के सदैव ऋणी रहेंगे।

Exit mobile version