Site icon hindi.revoi.in

राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने हाथरस हादसे में मृतकों के प्रति व्यक्त की संवेदना, सीएम योगी हाथरस जाएंगे

Social Share

नई दिल्ली, 2 जुलाई। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के हाथरस में आयोजित सत्संग के दौरान मची भगदड़ की घटना पर गहरा दुःख जताया है।

उल्लेखनीय है कि हाथरस जिले में स्थित रतिभानपुर में मंगलवार को एक सत्संग के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया, जब भोले बाबा साकार हरि के प्रवचन में अचानक मची भगदड़ से कम से कम 120 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। घायलों में कई की हालत गंभीर है, लिहाजा मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

राष्ट्रपति ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुई दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों सहित अनेक श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार हृदय विदारक है। मैं अपने परिवारजनों को खोने वाले लोगों के प्रति गहन शोक संवेदना व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’

पीएम मोदी बोले – सभी पीड़ितों की हरसंभव सहायता की जाएगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट में कहा, उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए दुखद हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की। केंद्र लगातार राज्य सरकार के संपर्क में है। यूपी सरकार सभी पीड़ितों की हरसंभव सहायता में जुटी हुई है। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने इसमें अपने प्रियजनों को खोया है। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

लोकसभा में संबोधन के दौरान हाथरस हादसे का किया जिक्र

इससे पहले पीएम मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संबोधन के दौरान भी हाथरस हादसे का जिक्र किया और हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा दिया।

राजनाथ सिंह ने भी हादसे पर जताया दुख

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी हादसे पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुआ हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उन शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन सभी पीड़ितों की हरसंभव मदद कर रही है।’

वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने हादसे पर कहा – ‘यूपी के जिला हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में काफी संख्या में लोगों की हुई मौत व अनेक के घायल होने तथा आगरा में भी बौध/भीमकथा के दौरान एक युवक की हुई हत्या अति दुःखद। सरकार इन घटनाओं की जांच कर उचित काररवाई तथा पीड़ित परिवारों की आर्थिक मदद करे।’

सीएम योगी ने की मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद की घोषणा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि वह बुधवार को खुद हाथरस जाएंगे। उऩ्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख तथा घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

सीएम योगी ने संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं। उन्होंने एडीजी आगरा और कमिश्नर अलीगढ़ के नेतृत्व में घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिए हैं। इस क्रम में शासन बड़ी काररवाई की तैयारी में है, जिसमें कार्यक्रम आयोजकों के विरुद्ध एफआईआर भी शामिल है।

Exit mobile version