नई दिल्ली, 2 जून। ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुख जताया है। वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव देर रात घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
गौरतलब है कि शुक्रवार शाम करीब सात बजे बहनागा स्टेशन के पास तीन ट्रेनों की टक्कर हो गई। इस हादसे में अंतिम समाचार मिलने तक कम से कम 70 रेल यात्रियों की मौत हो चुकी थी जबकि 350 से ज्यादा लोग घायल हैं। राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने घटना को लेकर ट्वीट किया, ‘ओडिशा के बालासोर में एक दुर्भाग्यपूर्ण रेल दुर्घटना में लोगों की मौत के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ।’
Deeply anguished to know about the loss of lives in an unfortunate rail accident in Balasore, Odisha. My heart goes out to the bereaved families. I pray for the success of rescue operations and quick recovery of the injured.
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 2, 2023
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘ओडिशा में ट्रेन हादसे की घटना से व्यथित हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया। दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है।
Distressed by the train accident in Odisha. In this hour of grief, my thoughts are with the bereaved families. May the injured recover soon. Spoke to Railway Minister @AshwiniVaishnaw and took stock of the situation. Rescue ops are underway at the site of the mishap and all…
— Narendra Modi (@narendramodi) June 2, 2023
उधर हादसे के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक कंट्रोल रूम पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘मैंने अभी-अभी इस दुखद रेल दुर्घटना की स्थिति की समीक्षा की है। मैं शनिवार की सुबह घटनास्थल का दौरा करूंगा।’
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने किया ट्वीट
हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘यह जानकर हैरानी हुई कि पश्चिम बंगाल से यात्रियों को ले जा रही शालीमार-कोरोमंडल एक्सप्रेस आज शाम बालासोर के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई और बाहर जाने वाले हमारे कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।’
ममता ने कहा, ‘हम अपने लोगों की भलाई के लिए ओडिशा सरकार और दक्षिण पूर्व रेलवे के साथ समन्वय कर रहे हैं। हमारे आपातकालीन नियंत्रण कक्ष को तुरंत 033- 22143526/ 22535185 नंबर के साथ सक्रिय कर दिया गया है। बचाव, और सहायता के लिए सभी प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। हम ओडिशा सरकार और रेलवे अधिकारियों के साथ सहयोग करने और बचाव कार्यों में सहायता के लिए 5-6 सदस्यों की एक टीम मौके पर भेज रहे हैं। मैं मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ व्यक्तिगत रूप से लगातार स्थिति की निगरानी कर रही हूं।’