Site icon hindi.revoi.in

राष्ट्रपति मुर्मू व पीएम मोदी ने देशवासियों को दी रामनवमी की बधाई

Social Share

नई दिल्ली, 17 अप्रैल। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य नेताओं ने रामनवमी के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है।

राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रेषित अपने संदेश में कहा, ‘ रामनवमी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। यह पावन पर्व हमें सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश देता है। नि:स्वार्थ प्रेम, पराक्रम और उदारता के उच्चतम आदर्श स्थापित करने वाले मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का संपूर्ण जीवन मानव जाति के लिए प्रेरणास्रोत है। आज के शुभ दिन हम ऐसे राष्ट्र के निर्माण का संकल्प लें, जहां सबका जीवन गरिमापूर्ण हो और सर्वत्र समृद्धि का संचार हो।’

पीएम मोदी ने अपने संदेश में कहा, ‘शताब्दियों की प्रतीक्षा के बाद हमारे रामलला दिव्य राम मंदिर में विराजमान हो चुके हैं। अयोध्या एक अप्रतिम आनंद में है। इस तरह रामनवमी मनाने का सौभाग्य हमें पांच शताब्दियों की प्रतीक्षा के बाद मिला है। यह देशवासियों की कठिन तपस्या, संघर्ष और साधना का परिणाम है। प्रभु श्रीराम हमारे रोम-रोम में बसे हैं।​’

वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी रामनवमी के पावन मौके पर प्रदेश और देशवासियों को बधाई दी है। प्रभु श्रीराम के धाम में शताब्दियों की प्रतीक्षा के बाद भव्य मंदिर के निर्माण के बाद रामनवमी के आयोजन का भी जिक्र किया है।

Exit mobile version