Site icon hindi.revoi.in

राष्ट्रपति मुर्मु व पीएम मोदी ने विश्व कप चैम्पियन भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दी बधाई

Social Share

नवी मुंबई, 3 नवम्बर। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार की रात विश्व क्रिकेट के इतिहास में नया अध्याय लिखा और डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार आईसीसी महिला विश्व कप चैम्पियन का श्रेय अर्जित कर लिया।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य नेताओं ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर भारतीय टीम को बधाई दी है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X  पर अपने बधाई संदेश में लिखा, ‘ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 जीतने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हर सदस्य को मेरी तरफ से बहुत-बहुत बधाई! उन्होंने इसे पहली बार जीतकर इतिहास रच दिया है। वे अच्छा खेल रही थीं और आज उन्हें अपने टैलेंट के हिसाब से नतीजा मिला।

पीएम मोदी बोले – ‘यह ऐतिहासिक जीत भविष्य के चैम्पियनों के लिए प्रेरणा’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर भारत की बेटियों को बधाई दी। उन्होंने X पर लिखा, ‘ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत। फाइनल में खिलाड़ियों ने बेहतरीन कौशल और आत्मविश्वास दिखाया। पूरे टूर्नामेंट में टीमवर्क और लगन अद्भुत रही। हमारे खिलाड़ियों को बधाई। यह ऐतिहासिक जीत भविष्य के चैम्पियनों को स्पोर्ट्स में आने के लिए प्रेरित करेगी।’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने बधाई संदेश में लिखा, ‘विश्व चैम्पियन टीम इंडिया को सलाम। यह देश के लिए एक शानदार पल है क्योंकि हमारी टीम ने आईसीसी महिला विश्व कप जीतकर भारत का गौरव आसमान पर पहुंचाया है। आपकी शानदार क्रिकेट स्किल्स ने लाखों लड़कियों के लिए प्रेरणा का रास्ता बनाया है। पूरी टीम को बधाई।’

Exit mobile version