हैदराबाद, 13 फरवरी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि आधुनिक गणतंत्र के मौलिक संवैधानिक विचार भारत की सांस्कृतिक परम्परा पर आधारित है। वह हैदराबाद में मचिमताल पर समता मूर्ति केंद्र का दौरा करने के बाद श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे।
LIVE: President Kovind address Sri Ramanuja Sahasrabdi Samaroham https://t.co/VwRRAAUalF
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 13, 2022
स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर आज़ादी का अमृत महोत्सव का उल्लेख करते हुए राष्ट्रपति ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान प्रेरित करने वाले मूल्यों की ओर लौटने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘युवा पीढ़ी को गांधी जी, बाबा साहब और अन्य के आंदोलनों के स्रोतों को जानने के लिए आगे आना चाहिए। इससे उन्हें पता चलेगा कि हमारे गणतंत्र के
120 किलोग्राम की स्वर्ण प्रतिमा समता मूर्ति का अनावरण
इससे पहले राष्ट्रपति कोविंद ने रंगारेड्डी जिले के मुचिन्ता में समता मूर्ति केंद्र में 120 किलोग्राम की स्वर्ण प्रतिमा समता मूर्ति का अनावरण किया। इसके पश्चात राष्ट्रपति ने स्वर्ण मूर्ति की विशेष पूजा-अर्चना की। राष्ट्रपति दिव्यादेश में 108 वैष्णव मंदिर और 216 फुट ऊंची रामानुजाचार्य प्रतिमा पर भी गए।