Site icon hindi.revoi.in

राष्ट्रपति कोविंद ने विशाखापट्टनम में भारतीय नौसेना बेड़े की समीक्षा की

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

विशाखापट्टनम, 21 फरवरी। तीनों सेनाओं के सर्वोच्‍च कमांडर राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को यहां भारतीय नौसेना बेड़े का निरीक्षण किया। नौसेना और पूर्वी नौसेना कमान ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था।

नौसेना बेड़े की समीक्षा के दौरान राष्ट्रपति को दी गई 21 तोपों की सलामी

राष्ट्रपति कोविंद ने राष्ट्रपति यॉट आईएनएस सुमित्रा से बेड़े की समीक्षा की। राष्‍ट्रपति बेड़े की 12वीं समीक्षा के समय उन्‍हें 21 तोपों की सलामी दी गई। विशाखापट्टनम तट पर तीसरी बार बेड़े की समीक्षा का कार्यक्रम रखा गया था।

गौरतलब है कि आईएनएस सुमित्रा ने ऑपरेशन राहत में उल्‍लेखनीय भूमिका निभाई। इनमें मार्च, 2015 में युद्धग्रस्त यमन में गैर युद्धक बचाव अभियान शामिल हैं। राष्ट्रपति ने समुद्री पोत आईएनएस तरंगिनी, आईएनएस ज्योति और आईएनएस सुदर्शनी सहित साठ समुद्री जहाजों की समीक्षा की।

देश में पहले भी 11 बार की जा चुकी है फ्लीट समीक्षा

युद्धपोतों, युद्धक विमानों, हेलीकाप्टरों और जल पैरा के जवानों ने बचाव कार्यों के अभियान का शानदार प्रदर्शन किया, जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्‍ध हो गए। देश में स्‍वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ आजादी का अमृत महोत्‍सव मनाए जाने के अवसर पर नौसेना के बेड़ों की समीक्षा का विशेष महत्‍व है। देश में पहले भी 11 बार फ्लीट समीक्षा की जा चुकी है। इनमें दो अंतरराष्ट्रीय फ्लीट समीक्षाएं शामिल हैं।

Exit mobile version