Site icon Revoi.in

राष्ट्रपति कोविंद कश्मीर घाटी के दो दिनी दौरे पर लेह पहुंचे, द्रास में जवानों के साथ मनाएंगे दशहरा

Social Share

लेह (लद्दाख), 14 अक्टूबर। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद लद्दाख और जम्‍मू-कश्‍मीर के दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को मध्याह्न बाद लेह पहुंचे। ऊधमपुर में जवानों से मुलाकात के बाद वह शुक्रवार को द्रास जाएंगे और करगिल युद्ध स्‍मारक में शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद जवानों के साथ दशहरा मनाएंगे।

लेह हवाई अड्डे पर दिया गया गॉर्ड ऑफ ऑनर

अपने कार्यकाल में दूसरी बार लेह की यात्रा पर आए राष्ट्रपति कोविंद को हवाई अड्डे पर गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उप राज्‍यपाल आर.के. माथुर ने उनका स्‍वागत किया। इस अवसर पर लेह स्‍वायतशासी पर्वतीय परिषद के अध्‍यक्ष ताशीजम्यांग व सांसद जम्यांग त्सेरिंग नामग्याल सहित अन्‍य गण्‍यमान्‍य नागरिक उपस्थित थे।

पुत्री स्वाति के साथ सिंधु घाट पर की सिंधु दर्शन पूजा

राष्ट्रपति कोविंद ने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपनी पुत्री स्‍वाति के साथ सिंधु घाट पर सिंधु दर्शन पूजा की। यहां सभी धार्मिक प्रार्थनाओं के बाद बौद्ध भिक्षुओं ने पूजा की। सिंधु घाट पहुंचने पर भी राष्ट्रपति कोविंद का परम्‍परागत ढंग से स्‍वागत किया गया। मुख्‍य कार्यकारी अधिशासी ताशी ग्यालसन ने खटक और उप राज्‍यपाल ने उन्हें प्रतीक चिह्न भेंट किया।

स्कूली बच्चों को राष्‍ट्रपति भवन आमंत्रित किया

रामनाथ कोविंद ने स्‍कूलीं बच्‍चों द्वारा आयोजित देश भक्ति कार्यक्रम में भी भाग लिया। बच्‍चों के कार्यक्रम से प्रभावित राष्ट्रपति ने उन्‍हें राष्‍ट्रपति भवन आमंत्रित किया। इसके बाद उप राज्‍यपाल ने राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात की और केंद्रशासित प्रदेश में चलाए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। राष्ट्रपति ने शाम को जम्‍मू-कश्‍मीर के ऊधमपुर में सैनिकों से मुलाकात भी की।

करगिल युद्ध स्‍मारक में शहीदों को माल्‍यार्पण करेंगे

राष्ट्रपति कोविंद शुक्रवार को द्रास में करगिल युद्ध स्‍मारक में शहीदों को माल्‍यार्पण करेंगे। सेना के वरिष्‍ठ अधिकारी उन्‍हें करगिल युद्ध के बारे में जानकारी देंगे। राष्ट्रपति युद्ध स्‍मारक में सैनिकों से बातचीत करेंगे। फिर वह द्रास में ही जवानों के साथ दशहरा मनाएंगे।