नई दिल्ली, 25 जनवरी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पर्वतीय राज्य हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस पर सभी राज्यवासियों को बधाई दी है और राज्य की निरंतर प्रगति की कामना की है।
राष्ट्रपति कोविंद ने मंगलवार को अपने बधाई संदेश में कहा, “अध्यात्म, संस्कृति और पर्यटन के प्रमुख केंद्र ‘देव-भूमि’ हिमाचल प्रदेश के सभी निवासियों को राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई। मुझे विश्वास है कि यहाँ के कर्मठ निवासी अपनी सांस्कृतिक विरासत को सहेजते हुए इस प्रदेश को आधुनिक विकास के शिखर तक ले जाएंगे।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, “हिमाचल प्रदेश के सभी लोगों को पूर्ण राज्यत्व दिवस पर ढेरों शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि प्रकृति की गोद में बसा यह राज्य निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे और देश के विकास में भी अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाता रहे।
गृह मंत्री अमित शाह ने भी राज्य के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “हिमाचल प्रदेश के ‘पूर्ण राज्यत्व दिवस’ पर मैं प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देता हूँ। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी ने प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन में गरीब कल्याण के संकल्प को चरितार्थ कर देवभूमि के विकास को अभूतपूर्व गति दी है। मैं प्रदेश की निरंतर प्रगति की कामना करता हूँ।”