Site icon hindi.revoi.in

राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी व गृह मंत्री शाह ने दी देशवासियों को राम नवमी की शुभकामनाएं

Social Share

नई दिल्ली, 10 अप्रैल। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित अन्य शीर्ष नेताओं ने देशवासियों को राम नवमी की शुभकामनाएं दी हैं।

राष्ट्रपति कोविंद ने अपने संदेश में कहा, ‘सभी देशवासियों को राम नवमी की शुभकामनाएं। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जीवन, उनकी कर्तव्यनिष्ठा और उच्च आदर्श पूरी मानवता के लिए मार्गदर्शन और प्रेरणा के स्रोत हैं। आइए, हम सब प्रभु राम के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान का संकल्प लें।’

पीम मोदी ने देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट मेें कहा, ‘देशवासियों को रामनवमी की ढेरों शुभकामनाएं। भगवान श्रीराम की कृपा से हर किसी को जीवन में सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त हो। जय श्रीराम!’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, ‘समस्त देशवासियों को रामनवमी के महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जीवन हमें मर्यादाओं का पालन कर सत्य व धर्म के मार्ग पर चलने की सीख देता है। प्रभु श्री राम सभी पर अपनी कृपा व आशीर्वाद बनाए रखें। जय श्री राम!’ उन्होंने ट्वीट के साथ भगवान श्रीराम का चित्र भी साझा किया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, ‘आप सभी को राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं। आशा करता हूँ ये पावन पर्व सभी के जीवन में खुशियां लाये।’

Exit mobile version