Site icon hindi.revoi.in

वाराणसी : राष्ट्रपति कोविंद ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन-पूजन

Social Share

वाराणसी, 5 जून। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार की शाम पहली बार श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे और उन्होंने पत्नी सविता कोविंद के साथ बाबा का विधिवत दर्शन पूजन कर देशवासियों के कल्याण की कामना की।

बाबा से देशवासियों के कल्याण की कामना की

गोरखपुर से मध्याह्न बाद धार्मिक नगरी आए राष्ट्रपति कोविंद शाम लगभग 5.30 बजे मंदिर परिसर के उत्तरी प्रवेश द्वार पर पहुंचे। वहां से उन्होंने गर्भगृह के लिए प्रस्थान किया। मंदिर परिसर पहुंचकर उन्होंने स्वर्ण मंडित मंदिर का मंदिर के पूर्वी प्रवेश द्वार से गर्भगृह में प्रवेश किया और बाबा का षोडशोपचार पूजन किया। गर्भगृह के अर्चक नीरज पांडेय, सत्यनारायण चौबे और संजय पांडे विधि विधान से पूजन कराया।

राष्ट्रपति कोविंद ने मंदिर परिसर में बेल का पौधा लगाया

श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के पश्चात राष्ट्रपति को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने स्मृति चिह्न भेंट किया। वहीं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष डॉ. नागेंद्र पांडेय ने अंग वस्त्रम और दुपट्टा, माला व प्रसाद भेंट किया। विश्व पर्यावरण दिवस होने के चलते राष्ट्रपति ने मंदिर परिसर में बेल का पौधा लगाया। वहीं राज्यपाल ने भी परिसर में पौधारोपण किया।

श्री काशी विश्वनाथ धाम का निरीक्षण भी किया

राष्ट्रपति कोविंद ने श्री काशी विश्वनाथ धाम का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर, चौक इंपोरियम सहित विविंग गैलरी देखी, जहां उन्होंने कॉरिडोर के बनने की सभी फोटो गैलरी का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न गैलरी से ही बाबा भोलेनाथ को निहारा। इस दौरान मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, विशेष कार्याधिकारी उमेश कुमार सिंह, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी निखिलेश मिश्र सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे।

राष्ट्रपति कोविंद वाराणसी से देर शाम लखनऊ चले गए, जहां अपनी तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश यात्रा के अंतिम दिन सोमवार को वह लखनऊ में राज्‍य विधानसभा के संयुक्‍त सत्र को संबोधित करेंगे।

Exit mobile version