ढाका, 15 दिसंबर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बांग्लादेश के अपने तीन दिवसीय राजकीय यात्रा के पहले दिन बुधवार को यहां बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान स्मारक संग्रहालय का दौरा किया और बांग्लादेश के राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी। कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बाद से राष्ट्रपति कोविंद की यह पहली विदेश यात्रा है। वह यहां बांग्लादेश के 50वें विजय दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
President Ram Nath Kovind visited Bangabandhu Memorial Museum and paid his respects to Bangabandhu Sheikh Mujibur Rahman. pic.twitter.com/ASdzZ49mCn
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 15, 2021
राष्ट्रपति भवन ने एक ट्वीट में जानकारी दी कि राष्ट्रपति कोविंद ने राजधानी ढाका के धानमंडी इलाके में बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान स्मारक संग्रहालय का दौरा किया और बांग्लादेश के राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी।
उधर विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने भी ट्वीट किया, ‘राष्ट्रपति कोविंद ने बंगबंधु स्मृति संग्रहालय में शेख मुजीबुर रहमान को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह स्थान बांग्लादेश के प्रिय राष्ट्रपिता के जीवन और कार्य की गवाही देता है। ‘मुजीब बोर्षो’ समारोह को देखना विशेष रूप से भावुक क्षण है।’
🇧🇩 PM Sheikh Hasina called on President Kovind @rashtrapatibhvn. Both sides reviewed progress in the multifaceted & comprehensive bilateral ties.
The two leaders also recalled the spirit of 1971 Liberation War and expressed satisfaction at the joint celebration of #MaitriDiwas. pic.twitter.com/SW0rIKnKCR
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) December 15, 2021
प्रधानमंत्री शेख हसीना ने राष्ट्रपति कोविंद से की मुलाकात
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दोपहर में राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओँ ने बहुआयामी और व्यापक द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा की। साथ ही 1971 के मुक्ति संग्राम की भावना को भी याद किया और मैत्री दिवस के संयुक्त उत्सव पर संतोष व्यक्त किया।
बंगभवन में दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच द्वपक्षीय बैठक
देर शाम बांग्लादेश के राष्ट्रपति महामहिम मोहम्मद अब्दुल हमीद ने बंगभवन में द्विपक्षीय बैठक में राष्ट्रपति कोविंद का स्वागत किया। इस बैठक में संप्रभुता, समानता, विश्वास और समझ के आधार पर द्विपक्षीय संबंधों का और विस्तार देने पर चर्चा हुई।
🇮🇳🇧🇩 Shonali Adhyay!
President Kovind @rashtrapatibhvn welcomed by 🇧🇩 President HE Md. Abdul Hamid for their bilateral meeting at Bangabhaban.
Further expanding bilateral ties based on sovereignty, equality, trust and understanding that transcend even a strategic partnership. pic.twitter.com/64MUC1MZk4
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) December 15, 2021
बांग्लादेशी राष्ट्रपति अब्दुल हामिद ने की अगवानी
इसके पूर्व दिन में एयर इंडिया वन की विशेष उड़ान से यहां पहुंचने पर राष्ट्रपति को 21 तोपों की सलामी दी गई। बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हामिद ने अपनी पत्नी राशिदा खानम के साथ ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति कोविंद की अगवानी की। एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ इस दौरे पर प्रथम महिला सविता कोविंद और उनकी बेटी स्वाति कोविंद भी आई हैं।
अरिंदम बागची ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘एक शानदार शुरुआत! एक विशेष भाव में, राष्ट्रपति महामहिम मोहम्मद अब्दुल हामिद और प्रथम महिला राशिदा हामिद ने राष्ट्रपति कोविंद और प्रथम महिला सविता कोविंद का स्वागत किया। रेड कार्पेट स्वागत के साथ 21 तोपों की सलामी और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।’
बांग्लादेश की सेना, नौसेना और वायु सेना के जवानों ने उन्हें हवाई अड्डे पर स्वागत समारोह के हिस्से के रूप में गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया, जहां से उन्हें काफिले में राजधानी के बाहरी इलाके सावर में राष्ट्रीय शहीद स्मारक तक ले जाया गया।
राष्ट्रीय शहीद स्मारक पर माल्यार्पण के वक्त राष्ट्रीय ध्वज झुकाया गया
राष्ट्रपति कोविंद ने जब बांग्लादेश के नौ महीने लंबे 1971 के मुक्ति संग्राम के शहीदों की याद में स्मारक पर माल्यार्पण किया तो सेना की तरफ से ‘लास्ट पोस्ट’ (शोक) धुन बजाई गई और राष्ट्रीय ध्वज को झुकाया गया और फिर फहराया गया। उस युद्ध में बांग्लादेशी स्वतंत्रता सेनानियों और बच्चों और बुजुर्गों सहित निहत्थे आम नागरिकों के साथ कई भारतीय सैनिकों की जान भी गई थी।