ढाका, 16 दिसंबर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को यहां आयोजित बांग्लादेश के 50वें विजय दिवस समारोह में हिस्सा लिया। उन्होंने सम्मानित अतिथि के रूप में राष्ट्रीय परेड ग्राउण्ड में आयोजित विजय दिवस परेड का निरीक्षण किया और इस अवसर पर निकाली गई झाकियों का नजारा देखा। परेड में भारतीय सशस्त्र सेना की तीनों सेनाओं की टुकडियों ने भी भाग लिया।
President Ram Nath Kovind attends Victory Day Parade at National Parade Ground in Dhaka. A 122 member tri-services contingent from Indian Armed Forces also participated in the Victory Day celebrations. pic.twitter.com/tpNlj9GwvV
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 16, 2021
राष्ट्रीय परेड ग्राउंड पर बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हामिद और प्रधानमंत्री शेख हसीना ने राष्ट्रपति कोविंद की अगवनी की और उन्हें आसन तक ले गए। इसके बाद बांग्लादेशी राष्ट्रपति अब्दुल हामिद ने विजय दिवस परेड की सलामी ली।
LIVE: President Ram Nath Kovind attends Victory Day Parade at National Parade Ground in Dhaka https://t.co/sttr3O72fz
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 16, 2021
गौरतलब है कि वर्ष 1971 के भारत व पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में बांग्लादेश आजाद हुआ था और 16 दिसंबर को पाकिस्तानी सशस्त्र सेनाओं ने भारतीय सेनाओं के समक्ष आत्म समर्पण किया था। तब से भारत और बांग्लादेश 16 दिसंबर का दिन विजय दिवस के रूप में मनाते हैं।
राष्ट्रपति कोविंद और प्रथम महिला सविता कोविंद शाम को स्वतंत्रता दिवस समारोह और बांग्लादेश की संसद में आयोजित बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के जन्म शताब्दी समापन समारोह में भी शामिल होंगे। राष्ट्रपति सम्मानित अतिथि के रूप में समारोह को संबोधित करेंगे।
राष्ट्रपति कोविंद का बांग्लादेश के मुक्ति यौद्धाओं के साथ-साथ भारतीय मूल के लोगों से मिलने का कार्यक्रम है। शुक्रवार को भारत लौटने से पहले वह बांग्लादेशी समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों के साथ बातचीत करेंगे और ढाका में सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व के स्थानों का दौरा करेंगे।